Amaranth Leaves Health Benefits : पालक, मेथी या बथुआ आदि हरी पत्तेदार सब्जियों के फायदों के बारे में तो हर किसी को पता है। लेकिन अमरनाथ के पत्ते यानि चौलाई (Amaranth Leaves) के अचूक लाभ के बारे में शायद ही किसी को पता होगा। दरअसल, अमरनाथ के पत्तों में सभी जरूरी फाइटोन्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सिडेंट्स का भंडार होता है जो शरीर को अतिरिक्त पोषण देते है। ऐसे में डाइट में इसे शामिल करेने से सेहत को अनगिनत फायदे मिलते हैं। तो आइए जानते है चौलाई (Amaranth Leaves Health Benefits) के फायदों के बारे में।
यह भी पढ़ें- Green Coffee Benefits : सेहत के लिए फायदेमंद होती है ग्रीन कॉफी, जानिए स्वास्थ्य लाभ
चौलाई का साग खाने के स्वास्थ्य लाभ
- अमरनाथ की पत्तियों में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जिससे वजन कम होता है। साथ ही इसमें (Amaranth Leaves Health Benefits) प्रोटीन की भी उच्च मात्रा होती हैं, जिससे ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और हृदय रोग से छुटकारा मिलता है।
- इनमें कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है, जिसकी वजह से ये ऑस्टियोपोरोसिस और हड्डियों की अन्य समस्याओं में फायदेमंद होता हैं। इसके अलावा ये (Amaranth Leaves Health Benefits) शरीर में कैल्शियम की कमी को भी पूरा करता है।
- अमरनाथ के पत्तों के सेवन से शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी कम होती है।
- चौलाई के पत्तों (Amaranth Leaves Health Benefits) में विटामिन ए, ज़ेक्सैन्थिन, बीटा-कैरोटीन और ल्यूटिन आदि फ्लेवोनोइड पॉलीफेनोलिक एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं, जिससे तनाव कम होता है। साथ ही स्किन और आंखें भी हेल्दी होती हैं।
यह भी पढ़ें- Buckwheat Benefits : डाइट में जरूर शामिल करें कुट्टू का आटा, पाचन से लेकर दिल रहेगा स्वस्थ
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।