Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeशिक्षाIGNOU BEd प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, इन आसान स्टेप्स को फॉलो...

IGNOU BEd प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें अपना रिजल्ट

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा 2023 इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश परीक्षा देने वाले सभी आवेदक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों को अपने इग्नू बीएड परिणाम 2023 को देखने के लिए अपना नामांकन संख्या दर्ज करना होगा।

गौरतलब है कि बीएड परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2023 को किया गया था। उम्मीदवारों को इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि प्रवेश परीक्षा पास कर लेने से उनका एडमिशन पक्का नहीं हो जाएगा। चुने हुए उम्मीदवारों की रीजनल सेंटर्स पर काउंसलिंग की जाएगी, जोकि कई मुद्दों पर निर्भर करेगी जैसे और क्लसटर के हिसाब से मेरिट लिस्ट क्या बनती है और रैंक के मुताबिक कितनी सीटें उपलब्ध रहती हैं। काउंसलिंग के दौरान सत्यापन के लिए उम्मीदवारों के पास सभी मूल प्रमाण पत्र होने चाहिए।

जिन उम्मीदवारों ने इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 दी थी, वे नीचे दिए गए आसान निर्देशों का पालन करके परिणामों की जांच कर सकते हैं:-

  • इसके लिए आपको IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर इग्नू बीएड एंट्रेंस रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • नामांकन संख्या दर्ज करें और सबमिट करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
  • रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें
- Advertisment -
Most Popular