अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड में अगर कोई छात्र नाम, जन्मतिथि में कोई बदलाव करना चाहता है, तो इसके लिए उसे सेल्फ डेक्लेरेशन देना होगा।
नोटिफिकेशन किया गया जारी
इसको लेकर डीयू रजिस्ट्रार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के तहत किसी भी छात्र को एफिडेविट देना होगा कि उसने अपने नाम में बदलाव किया है या फिर संशोधित डेथ ऑफ बर्थ देनी होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम और जन्म तिथि बदलने के लिए फॉर्म भरकर सेल्फ डेक्लरेशन दे सकते हैं।
ऐफिडेविट 100 रुपये के नॉन जूडिशन स्टैंप पेपर पर बनेगा। इसे फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट, सब डिजिजनल मजिस्ट्रेट, एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट या तहसीलदार से सत्यापित करना अनिवार्य होगा। आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वारा इसको लेकर सभी डीन फैकल्टी, डिपार्टमेंट, प्रिसिंपल और सेंटर्स को जानकारी दे दी गई है। गौरतलब है कि ये फैसला कोर्ट के एक निर्णय के बाद लिया गया है।