आज के समय 80 प्रतिशत महिलाओ की या लड़कियों की सबसे ज्यादा परेशानी बालों की है। केमिकल प्रोडक्ट्स आपके बालों को कमजोर, ड्राई और डल कर देते है। साथ ही प्रदूषित वातावरण से रफ़ और ड्राई कर देते है। ऐसे कोई हमे कुछ ऐसे उपाए मिल जाये जो हमारे लिए किसी वरदान से कम नई होता, तो जानिए कुछ ख़ास चमत्कारी इंग्रेडिएंट्स –
एसेंशियल ऑयल्स –
लेवेंडर, रोजमेरी, पेपरमिंट और टी ट्री आयलस इन्हें बालों के लिए सर्वोत्तम ऑयल्स मानते है।
स्टेप्स :
- अपने रेगुलर शैम्पू में ३-४ अपने पसंदानुसार एसेंशियल आयल मिला ले।
- अच्छे से मिश्रण बनाये और आम तरीके से शैम्पू बालों के जड़ो में लगाए
- पानी से धो ले; अपने बालों को बढ़ाने के लिए ऐसा आप 2-3 दिन तक लगातार करें ।
ये आपके स्कैल्प के कंडीशन को नरिस करता है। हेयर डैमेज को कम करता है। ब्लड फ्लो को हेयर फोलीक्लीस में बढ़ता है। जिसे हेयर ग्रोथ में हेल्प मिलती है।
ओलिव आयल या कास्टर आयल
ओलिव आयल और कॉस्टर आयल को हेयर केयर कम्युनिटी से जाना जाता है। ये बालों के लिए बेहतरीन प्रकीर्तिक इंग्रेडिएंटस जाना जाता है ।
स्टेप्स :
- ओलिव आयल या कॉस्टर आयल का १ चम्मच शैम्पू में मिलाएं।
- सही से मिलाएं, अब शैम्पू की तरह अच्छे से पुरे स्केल्प पर लगायें।
- यह इंग्रेडिएंट आपके बालों के स्ट्रैंड्स को स्ट्रांग और स्मूथ बनाने मदद करता है।
इसी कारण बालों का टूटना या कमजोर बालों से छुटकारा मिल जाता है, और बाल को बढ़ने में भी मदद करता है।
अनियन, लेमन और एलो वेरा जूस :
ऐसी बहुत सी इंग्रेडिएंटस है जो हमे अपने घर पर ही मिल जाती है। जैसे: प्याज (१ चम्मच) जो तुरंत सल्फर प्रदान करता है। जिससे बालों को स्ट्रेंथ, थिकनेस और हेयर फॉलिंग की परेशानियों से निजात मिल जाती है।
लेमन (आधा चम्मच) :
विटामिन c के साथ फाइबर जिसमे एंटीफंगल और एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती है। इससे स्कैल्प के इन्फेक्शन को ख़तम कर के डीप क्लीन करते है।
एलो वेरा(१ चम्मच) :
स्ट्रैंड्स को मॉइस्चरीज़ड, हाइड्रेटेड, डैंड्रफ ख़त्म करते, ऑक्सेलेरट्स, बालों बढ़ता और चमकदार बनता है।
स्टेप्स:
- शैम्पू में इन सभी जूस को मिक्स कर लें।
- मिश्रण को अच्छे से हिलाये और अपने स्कैल्प पर हलके हलके मसाज करे तब धोये।
लिक्विड कॉम्बिनेशन :
रोज वाटर, राइस वाटर, एप्पल साइडर विनेगर का मिश्रण १ टेबल स्पून रोज वाटर, मॉइस्चरीज़ड हेयर, PH लेवल मेन्टेन करने में मदद करते है, और एक्सेस आयल को स्कैल्प से कम करता है।
राइस वाटर में एमिनो एसिड्स, विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जो आपके बालों को मजबूत बनाता है। एप्पल कीड़े विनेगर स्कैल्प के खुजलीपन और फ्रीज़ज़ीनेस को ख़त्म कर देता है। क्यूंकि इसमें जरुरत मंद विटामिन्स और मिनरल्स मिलती है।
स्टेप्स :
- २-३ बून्द शैम्पू में डालें।
- इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और स्कैल्प पर मसाज करें, धो लें।
शहद (हनी) :
शहद में प्रोटीन होता है जिससे बालों को मजबूती प्रदान करता है। ख़राब बालों को एवं खुजलीपन का इलाज करता है।
शहद बालों को बढ़ने में काफी मददगार होता है। अपने शैम्पू में मिलाएं और स्कैल्प में लगा ले। पाए चमकदार और स्वस्थ बाल।
शुगर :
शैम्पू में १ चम्मच शुगर शैम्पू में मिलाएं। यह आपके बालों की लम्बाई बढ़ने में तेजी से मदद करता है। स्कैल्प के डेड सेल को हटाता है। यह आपके बालों को बढ़ने में रुकावट उत्पन्न करते है।
नमक (साल्ट) :
नमक में मैग्नीशियम सलफेट आपके बालों और स्कैल्प को मजबूत बनाते है। नमक स्कैल्प के पोर्स को खोलने में और हेयर ग्रोथ में मदद करता है। डैंड्रफ को हटाने में, खुजलीपन से छूटकरा पा सकते है।