Eye Cataract Symptoms, Causes & Prevent : दुनियाभर में आंखों में मोतियाबिंद की समस्या से परेशान लोगों के आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। मोतियाबिंद की वजह से आँखों की गुणवत्ता प्रभावित होती है। वैसे तो मोतियाबिंद की वजह से आंखों को नुकसान नहीं पहुंचता है। लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए ये गंभीर हो सकती हैं। जब आपको दूर या पास का कम दिखाई देता है, ड्राइव करने में दिक्कत आती है या फिर सामने वाले व्यक्ति के चेहरे के भाव नहीं पढ़ पाते है तो आपके आंखों में मोतियाबिंद विकसित होने लगता है। चश्मे या लेंस लगाने के बाद भी अगर व्यक्ति को स्पष्ट दिखाई नहीं देता है तो ऐसे में मोतियाबिंद की परेशानी से बचने के लिए सर्जरी ही एकमात्र विकल्प बचती है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में मोतियाबिंद (Eye Cataract Symptoms, Causes & Prevent) होने के कारण और उससे बचाव के बारें में विस्तार से बतांएगे।
मोतियाबिंद होने के कारण (Eye Cataract Causes)
- उम्र का बढ़ना
- डायबिटीज
- उच्च रक्तचाप
- अत्यधिक धूम्रपान करना
- अत्यधिक मात्रा में शराब पीना
- सूर्य की रोशनी का बहुत ज्यादा एक्सपोजर
- मोतियाबिंद का पारिवारिक इतिहास
- वजन का अधिक बढ़ना
- आंखों में चोट लगना
- आंखों में सूजन आना
- आंखों की सर्जरी
- लंबे समय तक कार्टिस्टेरॉइड मोडिकेशन का इस्तेमाल करना
जानिए मोतियाबिंद से कैसे करें बचाव (Eye Cataract Prevent)
- धूम्रपान नहीं करें
- शराब पीना छोड़ दें
- ज्यादा से ज्यादा हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं
- पौष्टिक आहार का सेवन करें
- ड्राई फ्रूट्स खाएं
- तेज धूप में जाते समय सनग्लास का इस्तेमाल करें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।