Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतDantewada Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED...

Dantewada Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED धमाका, 10 जवान हुए शहीद

Dantewada Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सल प्रभावित जिले के बारूदी सुरंग में हुए इस विस्फोट में सुरक्षाबल के 10 जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों ने IED धमाका करके इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं अब पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसके अलावा इस वक्त घटना को लेकर आला अधिकारियों की मीटिंग भी चल रही है।

आपको बता दें कि दंतेवाड़ा (Dantewada Naxal Attack) के अरनपुर थाना क्षेत्र के पास ये जवान गश्त करने के बाद वापस लौट रहे थे। वैसे तो गश्त के लिए जिला रिजर्व गार्ड के जवान पैदल गए थे, लेकिन लौटते समय थकान होने के कारण जवान एक पिकअप वैन से कैंप वापस आ रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।

अमित शाह ने की सीएम बघेल से बात

10 security personnel, driver killed in Maoist IED blast in Chhatisgarh's Dantewada - India Today

इस हमले (Dantewada Naxal Attack) की पुष्टि खुद दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया- ”अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना कर दिया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।”

इस नक्सली हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत की। साथ ही शाह ने राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।

- Advertisment -
Most Popular