ICC World Cup 2023 : विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत की ओर रवाना हो चुकी है। पाकिस्तान टीम के वीजा को सोमवार को स्वीकृति मिल गई और टीम बुधवार को दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंचेगी। पाकिस्तान की टीम के कई खिलाड़ी पहली बार भारत में कोई मैच खेलेंगे। इससे पहले सिर्फ मोहम्मद नवाज और आगा सलमान ही भारत में खेले हैं। गौरतलब है कि पांच अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो रही है। हालांकि, उससे पहले सभी टीमों को दो-दो प्रैक्टिस मैच खेलनी है। पाकिस्तान का पहला प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद यहीं उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन अक्तूबर को दूसरा अभ्यास मैच भी खेलना है।
छह अक्टूबर से पाकिस्तान करेगी अपने अभियान की शुरुआत
वर्ल्ड कप का आगाज पांच अक्टूबर से हो रहा है जबकि बाबर आजम की टीम छह अक्तूबर को विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ये मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, भारत आने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने कहा कि हम भारत में खेलने के लिए तैयार हैं। भारत में खेलने से दबाव के सवालों पर बाबर आजम ने कहा-
”हम इससे पहले भारत में नहीं खेले हैं। हम अधिक दबाव नहीं ले रहे। हमने अपनी अच्छी तैयारी की है। हमें पता है कि भारत में परिस्थितियां अन्य एशियाई देशों जैसी ही होंगी। विश्वकप में कप्तान के रूप में यात्रा करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है और उम्मीद करता हूं कि इस बार हम ट्रॉफी के साथ वापस आएंगे।”
अहमदाबाद में खेले जाने को लेकर कहा कुछ ऐसा
अहमदाबाद में खेले जाने को लेकर उन्होनें कहा – “मैं अहमदाबाद में खेलने को लेकर रोमांचित हूं क्योंकि स्टेडियम खचाखच भरा होगा। मैं अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। मैं अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों को लेकर चिंतित नहीं हूं। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं जो भी करूं उससे टीम को नतीजों में मदद मिले। मैं विरोधी टीम को देखते हुए तैयारी करता हूं। मैं अपने लिए लक्ष्य तय करने का प्रयास करता हूं।“