Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलCWC 2023: पाकिस्तान की नौटंकी पर आईसीसी ने लगाई फटकार, कहा- “आपने...

CWC 2023: पाकिस्तान की नौटंकी पर आईसीसी ने लगाई फटकार, कहा- “आपने एग्रीमेंट किया है, पीछे नहीं हट सकते”

CWC 2023: विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। वहीं पाकिस्तान की टीम के साथ भारत 15 अक्टूबर को मैच खेलेगा। हालांकि, अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि पाकिस्तान की टीम इसके लिए भारत आएगी या नहीं? पाकिस्तान के चीफ ये कह चुके हैं कि पाकिस्तान की सरकार ही इस बारें में फैसला करेगी। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अभी तक पीसीबी को टीम इंडिया में विश्प कप के लिए पाकिस्तान की टीम को निर्देश नहीं दी है। हालांकि, बार बार यह संकेत पीसीबी की ओर से मिल रहें है कि पाकिस्तान की टीम इंडिया नहीं जाएगी। अब आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि पीसीबी PCB ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का एग्रीमेंट साइन किया है। हमें भरोसा है कि उनकी टीम इससे पलटेगी नहीं।

आईसीसी ने बयान जारी कर दिया जवाब

मंगलवार को एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान सरकार की ओर से उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NoC) नहीं मिली है। इसलिए वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने को लेकर उनकी स्थिति अभी साफ नहीं है। इस पर आईसीसी ने जवाब दिया है। आईसीसी ने एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान की स्थिति को लेकर कहा, ”पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस एग्रीमेंट से पलटेंगे नहीं और भारत आएंगे। वर्ल्ड कप में भाग ले रही सभी टीमें अपने देश के नियम और कानूनों से बंधी हैं और हम इसका सम्मान भी करते हैं। हालांकि, हमें पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत जरूर आएगा।” आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष जॉर्ज बार्कले हैं।

पीसीबी को लेना होता है पाकिस्तान सरकार की मंजूरी

बता दें कि भारत में किसी भी दौरे के लिए PCB को पाकिस्तान सरकार की मंजूरी लेनी होती है। भारत में जिन जगहों पर मैच खेलना है, उसके लिए भी इजाजत लेनी होती है। PCB ने कहा कि जहां तक वर्ल्ड कप की बात है, तो अभी तक हमें मंजूरी नहीं मिली है। हम लगातार सरकार के संपर्क में हैं ताकि हमें वर्ल्ड कप के लिए गाइडलाइन मिल सके। जैसे ही हमें सरकार से कोई निर्देश मिलता है। हम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को उसके बारे में जानकारी देंगे।

- Advertisment -
Most Popular