Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलICC Ranking: भारत को हुआ दोहरा नुकसान, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर...

ICC Ranking: भारत को हुआ दोहरा नुकसान, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर 1 ODI टीम

ICC Ranking: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 टीम बन गई है। उसने बुधवार को तीसरे वनडे में भारत को 21 रन से पराजित कर सीरीज पर कब्जा किया। भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे को 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद स्‍टीव स्मिथ के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदार वापसी करके 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर की।

वनडे में भारत दूसरे स्थान पर लुढ़का

तीसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी थी। विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। बावजूद इसके भारत ने ये अहम मुकाबला गवां दिया और 21 रन से हार गई। 21 रन की जीत ऑस्ट्रेलिया का रेटिंग अंक 113.286 हो गया है। वहीं, भारत 112.638 भारत दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है। इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया के 112 के मुकाबले 114 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर था।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी नंबर-1 से हटे

वहीं, भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज नहीं हैं। सिराज ने पिछले साल वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था। वह पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे।बुधवार (22 मार्च) को जारी ताजा रैंकिंग में वह शीर्ष स्थान पर नहीं हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहले पायदान से हटा दिया है। सिराज अब तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। शीर्ष पर पहुंचने वाले हेजलवुड भारत दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल सके। साथ ही वह पहली बार वनडे में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं।

बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम इंडिया को पीछे छोड़कर एक बार फिर नंबर वन टेस्ट टीम बन गई थी। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 122 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है।

- Advertisment -
Most Popular