Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मांगों को किया नजरअंदाज, पाकिस्तान को...

ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मांगों को किया नजरअंदाज, पाकिस्तान को खेलने होंगे उस मैदान पर मैच

आईसीसी ने पाकिस्तान के मांग को ठुकराते हुए विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। पाकिस्तान टीम विश्व कप में अपने सभी 9 लीग मैच सिर्फ पांच शहरों में खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चाहत थी कि उनके लीग स्टेज के मुकाबले अहमदाबाद में ना खेले जाएं और नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टीम तभी उतरे जब वर्ल्ड कप का कोई नॉकआउट मैच हो। साथ ही आईसीसी से गुजारिश की थी कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच चेन्नई की जगह किसी और वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया जाए। हालांकि, आईसीसी नें दोनों मांगों को ठुकरा दिया है। लीग चरण में ही भारत के साथ पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही रखा गया है। और तो और टीम का मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई के एम चिदंबरम में ही रखा है, जो 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।

वेन्यू बदलने के पीछे पाकिस्तान की क्या है मंशा ?

पाकिस्तान के इस मांग के पीछे सबसे बड़ा कारण उसका मैच हारने का डर है। दरअसल, चेपक में गेंद काफी स्पिन होती है और अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद समेत कई वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं जो पाकिस्तान की टीम पर भारी पड़ सकते हैं। वहीं, चिन्नास्वामी रन के लिए जाना जाता है और वहां किसी भी स्कोर को आसानी से चेज किया जा सकता है। पाकिस्तान को इसी बात का डर था कि दोनों में से किसी भी मैच में वह हार गई तो उसके लिए मैच में आगे बढ़ पाना मुश्किल हो जाएगा। इसी वजह से उन्होंने वेन्यू बदलने की मांग की थी।

आईसीसी द्वारा शेड्यूल में क्या है खास ?

आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी।

 

- Advertisment -
Most Popular