ICC Awards | Virat Kohli : वनडे क्रिकेट में विराट कोहली जैसा बल्लेबाज कोई और नहीं हैं। इसका प्रमाण विराट कोहली ने साल 2023 में दिए जब उन्होनें महान सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले विराट कोहली दुनिया में सिर्फ एक हैं। इसको देखते हुए अब साल 2023 के लिए आईसीसी ने उन्हें आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है। विराट कोहली चौथी बार इस अवॉर्ड को जीतने में कामयाब रहे हैं। 2023 से पहले विराट कोहली 2012, 2017 और 2018 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन चुके हैं।
साल 2023 विराट कोहली के लिए रहा बेमिसाल
गौरतलब है कि हाल ही में विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में संपन्न हुआ था जहां विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक जमाया था। इसके अलावा वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया था। लगातार तीन साल शतक नहीं लगाने के बाद विराट कोहली आलोचना का शिकार हो रहे थे। एक टाइम पर विराट कोहली के टीम में बने रहने पर भी सवाल किए जाने लगे थे। लेकिन विराट कोहली ने 2022 में जोरदार वापसी की और 2023 में उनका बल्ला जमकर बोला।
वनडे में 50 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
पिछले साल वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली ने 27 मैचों में ही 1377 रन जड़ दिए। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 765 रन बनाए। कोहली ने टूर्नामेंट को 95.62 के औसत और 90.31 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे। इनमें से एक शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आया था। विराट कोहली ने अभी तक 292 वनडे मैचों की 280 पारियों में 58.68 के औसत से 13848 रन बनाए हैं। विराट कोहली वनडे में 50 शतक लगाने के अलावा 72 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें : Virat Kohli के हमशक्ल ने अयोध्या में लूटी महफिल, लोगों ने घेरा