WTC final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इसको लेकर काफी तैयारियां कर रही है। आईपीएल खत्म होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां के द ओवल मैदान में ये महामुकाबला खेला जाएगा। ये मैच सात जून से होगा जहां प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक और दो पर रहने वाली दो टीमों WTC ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। मुकाबले से 20 दिन पहले आईसीसी ने टेस्ट मैच के नियम में एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, ICC ने नियमों में बदलाव करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ‘सॉफ्ट सिग्नल’ को हटा दिया है और इसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में लागू किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Ishan Kishan: WTC फाइनल के लिए टीम में मिली एंट्री, जानें कितना कमाते हैं किशन
अभी तक नियम क्या कहता है ?
फिलहाल ये होता है कि जब मैदानी दो अंपायर किसी फैसले को लेने में असमर्थ होते हैं तो उसे तीसरे अंपायर के लिए रेफर किया जाता है। लेकिन जब मैदानी अंपायर तीसरे अंपायर के पास इसे भेजता है तो उसे सॉफ्ट सिग्नल देना होता है, इसका मतलब ये होता है कि उसे क्या महसूस हो रहा है। इसके बाद तीसरे अंपायर इसे जांचते परखते हैं और आखिरी फैसला करते हैं। लेकिन खास बात ये है कि तीसरे अंपायर का फैसला मैदानी अंपायर की ओर से दिए गए सॉफ्ट सिग्नल के ही आसपास रहता है। अगर तीसरा अंपायर सॉफ्ट सिग्नल को पलटते हैं तो उसके लिए मजबूत वजह होनी चाहिए। कई बार टीमों को उससे नुकसान होता है।
क्रिकबज के मुताबिक अब ये खबर सामने आई है कि अब से जब मैदानी अंपायर कोई फैसला तीसरे अंपायर के पास भेजेंगे तो सॉफ्ट सिग्नल देने की जरूरी नहीं होगी। यानी सारा का सारा फैसला तीसरा अंपायर ही लेगा।
ये भी पढ़ें: WTC Final, Kl rahul replacement: BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का एलान, इस खिलाड़ी को मिला मौका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड की ओर से टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 25 अप्रैल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान किया था। इस दौरान टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। खास बात ये है कि चोटिल ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। गौरतलब है कि IPL में धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे आंजिक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
- WTC 2023: टीम में सेलेक्ट होने के बाद Ajinkya Rahane का रिएक्शन आया सामने, जानें उन्होंने क्या कहा ?
- WTC 2023 Final, Team India Squad: बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का एलान, रहाणे की हुई वापसी