Delhi : 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, 2005 बैच की आईएएस ऑफिसर आर. एलिस वाज को दिल्ली की मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त की गई है. इसको लेकर उन्हें हर ओर से बधाईयां मिल रही है. बात अगर आईएएस ऑफिसर आर. एलिस वाज की करें तो वो फिलहाल राजधानी दिल्ली में आयुक्त सह-सचिव (उच्च शिक्षा और टीटीई) पद पर कार्यरत है। इसके अलावा उनके पास सचिव (सूचना और प्रचार) का अतिरिक्त प्रभार भी है।
आर. एलिस वाज का कार्यकाल अभी तक काफी अच्छा रहा है। अपने पद पर बने रहते हुए उन्होनें कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जो जनता के हित में है। दिल्ली के लोगों के लिए उन्होनें कई फैसले लिए जिससे जनता को काफी लाभ हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में उनके काम ने उन्हें पहचान दिलाई जिसके बाद उन्हें चुनाव आयुक्त के पद लिए एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि इससे पहले आर. एलिस वाज सचिव (टीटीई) के पद पर तैनात थीं जिनके पास सचिव (उच्च शिक्षा) और एमडी (डीसीएचएफसी) का अतिरिक्त प्रभार मौजूद था। साल 2022 में दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें मौजूदा पद पर स्थानांतरित कर दिया था।
ये भी पढ़ें : PM Internship Scheme in hindi: इंटर्नशिप के दौरान मिलेंगे 5 हजार, जानिए स्टेप बाय स्टेप आवेदन
तब से इस दिशा में उनका लगातार प्रयास, इस बात की उम्मीद जगा दी है कि उन्हें चुनाव आयोग में एक बड़ा पद मिल सकता है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ी है। हर क्षेत्र में अब महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है तथा उन्हें नई दिशा की ओर बढ़ने में कामयाबी मिली है।
बता दें कि चुनाव आयोग के इतिहास में वी. एस रमादेवी एकमात्र महिला मुख्य चुनाव आयुक्त रह चुकी हैं जिन्होनें उस पद पर अपनी सेवाएं दी है। उन्होनें 26 नवंबर 1990 से 11 दिसंबर 1990 तक भारत के 9वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दी है। वह भारतीय सिविल सेवक तथा कर्नाटक की 13वीं राज्यपाल भी रह चुकी थी। इसी बीच अब 2005 बैच की आईएएस ऑफिसर आर. एलिस वाज को दिल्ली की मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।