Thursday, September 11, 2025
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनबॉलीवुडपहलगाम हमले से आहत Arijit Singh ने रद्द किया चेन्नई कॉन्सर्ट, लौटाया...

पहलगाम हमले से आहत Arijit Singh ने रद्द किया चेन्नई कॉन्सर्ट, लौटाया फैंस का पैसा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश और गुस्सा फैला हुआ है। लोग सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं। इस आतंकी हमले में 28 पर्यटक मारे गए और कई घायल हो गए, जिससे हर कोई आहत है और आंखों में आंसू हैं। सिंगर अरिजीत सिंह भी बुरी तरह आहत हैं, और उन्होंने अपना चेन्नई कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है। Arijit Singh का यह कॉन्सर्ट 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाला था।

अरिजीत सिंह हैं आहत, रद्द किया चेन्नई कॉन्सर्ट

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा है, “हाल की दुखद घटनाओं के देखते हुए, आयोजकों और कलाकारों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि इस रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले अपकमिंग शो को रद्द कर दिया जाए.“ Arijit Singh ने यह भी बताया कि कॉन्सर्ट का ट‍िकट खरीदने वाले लोगों को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा. उन्होंने लिखा, “सभी टिकट खरीदने वाले लोगों को धनराशि वापस कर दी जाएगी, पैसे ऑटोमेटिक फैंस को वापस मिल जाएगा.“ इसके साथ ही शो से जुड़े किसी भी तरह की समस्या और जानकारी के लिए उन्होंने एक वेबसाइट पर विजिट करने को कहा।

Untitled Project 66

अनिरुद्ध रविचंदर ने टिकटों की बिक्री की पोस्टपोन

अरिजीत सिंह के अलावा म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अपना हुकुम टूर के टिकटों की बिक्री को पोस्टपोन कर दिया। इस बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘पहलगाम में हुई दुखद घटना ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। हमारी हार्दिक प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’

The tragic events in Pahalgam have deeply shaken us all.Our heartfelt prayers and deepest condolences go out to the victims and their families.Silence and solidarity

 

22 अप्रैल को हुआ था हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई और कई घायल हुए। बताया गया कि ये सभी पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों से वहां घूमने आए थे। इस जघन्य हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप TRF ने ली है।

- Advertisment -
Most Popular