Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलENG vs PAK: सुरक्षा में हुई भारी चूक, होटल के पास चली...

ENG vs PAK: सुरक्षा में हुई भारी चूक, होटल के पास चली गोली

इंग्लैंड की टीम रावलपिंडी टेस्ट को 64 रन से जीतकर दूसरा टेस्ट खेलने के लिए मुल्तान पहुंच गई है। पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच में कई विश्व रिकॉर्ड बनें। ये टेस्ट और कई वजहों से भी सुर्खियों में रहा है। पहले टेस्ट के कुछ दिन पहले ख़बर आई कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं। 17 साल बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज के लिए गई है। रावलपिंडी टेस्ट जीतकर इंग्लैंड टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है।

Image7 resized 6

इस साल भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर सकता है इंग्लैंड

इस सब के बीच एक ऐसी ख़बर सामने आ रही है जो दूसरे टेस्ट मैच के लिए बाधा बन सकती है। दरअसल, मुल्तान में जहां इंग्लैंड की टीम ठहरी है वहां से महज एक किलोमीटर की दूरी पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी है। ऐसे में पिछले साल की तरह इंग्लैंड की टीम इस बार भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर सकती है। कुछ दिन पहले टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि वह यहां की सुरक्षा से संतुष्ट हैं।

Image8 resized 6

पाक पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट

हालांकि, पाक पुलिस ने इस घटना को लेकर फुर्ती दिखाई है। मामले के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की पुलिस ने चार को गिरफ्तार भी किया है। इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार ये फायरिंग दो गुटों के बीच हुई है। गौरतलब है कि ये घटना उसी समय घटी जब इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस के लिए निकल रही थी। हालांकि, इस घटना से टीम के प्रैक्टिस पर कोई असर नहीं पड़ा। आपको बता दें कि इस दौरे पर इंग्लैंड टीम ने पहले से ही सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जताई थी, जिसके बाद उन्हें हाई लेवल की सुरक्षा प्रदान की गई है।

- Advertisment -
Most Popular