Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीHP Gaming Laptop 2023 : एक साथ तीन धांसू लैपटॉप भारत मे...

HP Gaming Laptop 2023 : एक साथ तीन धांसू लैपटॉप भारत मे पेश, जानें इसकी खूबियां और कीमत

HP Gaming Laptop 2023: गेमिंग लैपटॉप का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में गेमिंग लैपटॉप को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में आप भी अगर नए गेमिंग लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी लाभदायक साबित हो सकता है। दरअसल, लैपटॉप कंपनी HP ने अपने तीन नए धांसू लैपटॉप को लॉन्च किया है। इसमें HP Victus 16 (2023), Omen 16 (2023) और Omen Transcend 16 शामिल हैं। एचपी ने कहा है कि ये तीनों लैपटॉप गेमर्स की जरूरतों को पूरा करने वाले हैं। तीनों ही लैपटॉप में कंपनी ने टॉप नॉच प्रीमियम फीचर्स दिए हैं।

HP Victus 16 के फीचर्स और कीमत

डिस्प्ले की बात करें तो एचपी के इस लैपटॉप में (HP Victus 16)  में 16.1 इंच का डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले पैनल QHD+ स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इस लैपटॉप में Intel Core i7-13700HX प्रोसेसर दिया गया है। चूंकि ये लैपटॉप गेमिंग के लिए है इसलिए इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो मेमोरी के लिए इसमें 32GB DDR5- 5200 MHz RAM और 1TB SSD स्टोरेज दी गई है। HP Victus 16 भी Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

इसके साथ-साथ ग्राहकों को एक महीने के लिए Xbox Game पास भी फ्री में मिलता है। इसमें 83Wh की बैटरी, 16 जीबी DDR5 रैम, 512 जीबी SSD, HD वेबकैम और डुअल स्पीकर है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है। HP Omen 16 (2023) की बात करें तो यह काफी हद तक Victus (2023) जैसा ही है लेकिन कुछ डिजाइन थोड़ी अलग है। इसे हेवी गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

HP Omen Transcend 16 (2023) के फीचर्स और कीमत

Omen Transcend 16 (2023) की बात करें तो एचपी के इस गेमिंग लैपटॉप में 16 इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिवाइस में मिनी एलईडी पैनल दिया गया है जो WQXGA (2560 x 1600) रिजॉल्यूशन ऑफर करता है। यह काफी हल्का है क्योंकि इसका वजन 2.1 किलोग्राम से कम है। है। HP Omen Transcend 16 लैपटॉप में 13th-Gen Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें GeForce RTX 4070 सीरीज के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

बता दें कि Omen सीरीज में ये पहला ऐसा लैपटॉप है जिसे मैग्नीशियम फ्रेम के साथ लाया गया है। इसमें 97Wh की बैटरी है और इसमें भी कूलिंग सिस्टम है। इसमें दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, Wi-Fi 6e का सपोर्ट है। HP Ome Transcend 16 (2023) की शुरुआती कीमत 1,59,999 रुपये है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular