Thursday, October 17, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीGoogle Pixel Smartphones में Android 15 को ऐसे करें डाउनलोड तथा इंस्टॉल

Google Pixel Smartphones में Android 15 को ऐसे करें डाउनलोड तथा इंस्टॉल

Google ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 को Google Pixel के कुछ स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया है। Android 15 को मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें? Step by Step कैसे इंस्टॉल करें, इसके बारे में यहां जानकारी दी गई है।

Google Pixel Smartphones Android 15 Rollout: आखिरकार रोल आउट होना शुरू हो गया है। पिछले काफी समय से एंड्रॉयड यूजर्स लेटेस्ट Android 15 का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्न हो गया है। हांलाकि, फिलहाल इसे केवल Google Pixel डिवाइस के लिए रोल आउट किया जा रहा है। बता दें कि एंड्रॉइड 15 का सबसे बड़ा फीचर प्राइवेसी स्पेस है, जिसकी मदद से यूजर्स को ऐप और डेटा हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा।

इस फीचर की मदद से यूजर्स को ऐप, फाइल्स और फोटो को सिक्योर करने के लिए सिक्योर स्पेस मिलेगा। ऐसा करके यूजर्स अपनी संवेदनशील डेटा को छिपा पाएंगे। Google Photos, Files, Chrome, और नए Pixel Screenshots ऐप सभी में प्राइवेट डुप्लीकेट स्पेस मौजूद है, जो एंड्रॉइड के नए प्राइवेट स्पेस फीचर के लिए आधार तैयार करता है।

Google Pixel Smartphones में Android 15 को ऐसे करें डाउनलोड?

1. सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा
2. यहां System Update में जाना होगा
3. फिर आप Android 15 डाउनलोड करने की बटन पर क्लिक इस इंस्टाल कर सकते हैं

Google Pixel Smartphones Android 15 Rollout

Google Pixel Smartphones में Android 15 कैसे इंस्टॉल करें | How to install Android 15 on Google Pixel smartphones

1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में सेटिंग सेक्शन में जाना है।

2. यहां आपको स्क्रॉल कर ‘सिस्टम’ पर टैप करना है।

3. सिस्टम सेक्शन पर आने के बाद आपको यहां सॉफ्टवेयर अपडेट मैन्यू पर क्लिक टैप है।

4. अब आपके स्मार्टफोन पर नई विंडो ओपन होगी। यहां आपको Check for updates पर टैप कर System update सेक्शन पर जाना है। इसके बाद Android 15 अपडेट इंस्टॉल कर पाएंगे।

ऊपर बताए स्टेप फॉलो कर आप अपने पिक्सल स्मार्टफोन में गूगल का लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 को इंस्टॉल कर पाएंगे।

Google Pixel Smartphones Android 15 Rollout

गूगल के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Android 15 का सपोर्ट

Google Pixel 6
Google 6 Pro
Google Pixel 6a
Google Pixel 7
Google Pixel 7 Pro
Google Pixel 7a
Google Pixel 8
Google 8 Pro
Google Pixel 9
Google Pixel 9 Pro
Google Pixel 9 Pro Fold
Google Pixel Fold
Pixel Tablet

अन्य डिवाइस में कब आएगा Android 15?

अगर आपके पास Google Pixel Smartphones नहीं है और आप एंड्रॉयड 15 का इंतजार कर रहे हैं तो घबराने की बात नहीं है। गूगल ने कंफर्म किया है कि Nothing, OnePlus, SHARP, OPPO, realme, TECNO, vivo, Xiaomi और HONOR के स्मार्टफोन में Android 15 जल्द उपलब्ध होगा। इन डिवाइस में इस साल के आखिर में स्टेबल अपडेट मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: Upcoming Smartphones 2023: ये रहे इस महीने लॉन्च होने वाले Three Best 5G Smartphones

- Advertisment -
Most Popular