Bageshwar Dham Sarkar Net Worth & Earnings : 26 साल के बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी लम्बे समय से सुर्खियों में बने हुए है। देश के साथ-साथ विदेश में भी उनके अनगिनत भक्त हैं। कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना दरबार लगाते है। माना जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को एक अद्भुत शक्ति प्राप्त है जिससे उन्हें सामने वाले व्यक्ति के मन की बात पता चल जाती है। साथ ही वह उसका निवारण भी बताते है। इसलिए हर बार उनके दरबार में लाखों की संख्या में लोग अपनी परेशानी लेकर आते है और उससे छुटकारा पाके जाते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar Net Worth & Earnings) के जीवन से जुड़े कुछ अहम पहलू और कमाई के बारें में बतांएगे।
गुरु परंपरा का करते है पालन
हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar Net Worth & Earnings) ने खुद बताया था कि वह दरबार में आए अपने तमाम भक्तों से किसी भी तरह की फीस या दक्षिणा नहीं लेते है। लेकिन जो भी हमे गुरु मानते हैं और खुद को हमारा शिष्य। वो गुरु परंपरा के तहत हमें जितना भी दान देते है। उसे हम स्वीकार करते हैं। चाहें वह रुपए, घोड़ा, माकन, फ्लैट, सोना-चांदी या गाड़ी के रूप में ही क्यों न हो।
साथ ही उन्होंने (Dhirendra Krishna Shastri) ये भी कहा कि लेना बुरी बात नहीं है। लेकिन उपयोगिता बुरी है। अगर हमें कोई कुछ देता है तो उसे हम गुरु के नाते लेते हैं। हम उस परंपरा से है जहां हम अपने गुरु को अंगूठा तक दे देते हैं। इसलिए हम भी लेते है। इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारी कोई तय कमाई नहीं है क्योंकि हमारा कोई बिजनेस या कंपनी नहीं हैं।
जानिए धीरेंद्र शास्त्री की सालाना कमाई
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की प्रति दिन की कमाई लगभग 8000 रुपए हैं। इस तरह हार माह वह करीब 3.5 लाख रुपए कमाते है। जबकि उनकी (Bageshwar Dham Sarkar Net Worth & Earnings) सालाना कमाई 40 लाख रुपए के आसपास है।