Honor V Purse : ऑनर ने अपनी यूनिक स्मार्टफोन जो पर्स के जैसा दिखाई देता है Honor V Purse को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस डिवाइस को चेन, स्ट्रैप और टसल्स से डिजाइन किया गया है जो देखने में हुबहू पर्स जैसा है। साथ ही साथ यह स्मार्टफोन एक यूनिक आउटवर्ड फोल्डिंग डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है जो फोल्ड होने पर 9mm से भी कम होती है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारें में जानते हैं…..
Honor V Purse को फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो Honor V Purse में 6.45 इंच कवर OLED डिस्प्ले दिया गया है जो (2348 × 1088 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करेगा। इसके साथ ही इसमें 7.71 इंच OLED डिस्प्ले मिल रहा है जो (2348 × 2016 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आ रहा है। प्रोसेसर की बात करें तो ऑनर ने अपने इस लेटेस्ट फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस किया है जो TSMC के 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए इसमें कंपनी ने एड्रेनो 642L GPU को शामिल किया है। इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.2 भी शामिल है। स्टोरेज के मामले में 16GB रैम + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज की पेशकश की गई है।
Honor V Purse : कैमरा सेटअप तथा बैटरी बैकअप
फोटोग्रॉफी के लिए इस डिवाइस में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और LED फ्लैश लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए ऑनर पर्स वी में 4500mAh की बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल-सिम, 5जी, वाईफाई 6 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास का ऑप्शन मिलता है।
Honor V Purse की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत RMB 5999 यानी लगभग 69,800 रुपये है, जबकि टॉप ऑप्शन RMB 6599 यानी लगभग 75,400 रुपये का है। इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ग्लेशियर ब्लू, कैमेलिया गोल्ड और एलिगेंट ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा ऑनर वी पर्स फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
Honor 90 की लॉन्चिंग डेट हुई कन्फर्म, इसी महीने मार्केट मे होगा उपलब्ध