
Honor Play 8T चीन के मार्केट में हुआ लॉन्च, यहां देखें फीचर्स और कीमत
Honor Play 8T : Honor ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है। इस फोन का नाम Honor Play 8T है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले वाला पैनल, 50MP का कैमरा, 12GB तक रैम, 256 जीबी स्टोरेज जैसी खूबियां हैं। 6000mAh की बैटरी इस स्मार्टफोन में मिलती है, जिसे चार्ज करने के लिए 35W का चार्जर भी आता है। अगर आप 10 से 15 हजार रुपये के बीच में कोई नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप अपनी लिस्ट में Honor Play 8T को शामिल कर सकते हैं। आइए विस्तार से इस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।….
Honor Play 8T की कीमत और उपलब्धता
ऑनर ने Honor Play 8T को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। फोन के 8जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1099 युआन यानी कि करीब 12,500 रुपये है। वहीं, डिवाइस का 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज 1299 युआन यानी करीब 15,000 रुपये का है। यूजर्स को फोन के लिए ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। फोन की सेल चीन में 23 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। जबकि प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है।
Honor Play 8T के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Honor Play 8T में कम प्राइस में गजब के फीचर्स दिए गए हैं। Honor Play 8T स्मार्टफोन को कंपनी ने 6.8 इंच की IPS LCD पैनल के साथ पेश किया है। जिसमें Full HD+ रेजोल्यूशन और 850 nits पीक ब्राइटनेस यूजर को मिलेगी। प्रोसेसर की बात करें तो ऑनर प्ले 8T स्मार्टफोन को कंपनी ने Dimensity 6080 चिपसेट से लैस किया है। जिसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Honor Play 8T स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 13 बेस्ड Magic OS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है।
Honor Play 8T का कैमरा सेटअप व बैटरी बैकअप
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP और एक अन्य कैमरा 2MP का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसे पावर देने के लिए इसमें 6,000mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया है।
ये भी पढ़ें : Honor V Purse : पर्स जैसा दिखने वाला ऑनर का यह फोन लॉन्च, चेन, स्ट्रैप और टसल्स से बना है यह फोन