गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मणिपुर दौरे के दौरान राज्य में हुई हिंसा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शाह ने ऐलान किया कि मणिपुर हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि CBI द्वारा भी हिंसा की घटनाओं की जांच होगी। गृह मंत्री ने हिंसा से पीड़ित लोगों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसमें से पांच लाख केंद्र सरकार के द्वारा और पांच लाख राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे। वहीं जिनकी प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ, उनको भी आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा।
अमित शाह ने की अपील
इसके साथ ही अमित शाह ने ये भी अपील कि जिन लोगों के पास हथियार हैं, वो उनको पुलिस के पास जमा करा दें। उन्होंने कहा कि कल (शुक्रवार) से पुलिस कॉम्बिंग करेगी और इस दौरान जिनके पास हथियार मिलेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य में शांति बहाली के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में एक शांति समिति का भी गठन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न नागरिक संगठनों के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही अमित शाह ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: Karnataka Result 2023: वो 5 कारण, जिनके चलते बीजेपी नहीं बचा पाई कर्नाटक में सत्ता?