Friday, November 29, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीHMD Crest Series को भारत में किया गया लॉन्च, जानें कीमत से...

HMD Crest Series को भारत में किया गया लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

HMD Crest Series: Nokia Smartphones के बाद अब HMD Global ने भारतीय बाजार में पहली HMD Crest Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत HMD ने जिन फोन्स को भारतीय मार्केट में पेश किया है उनमें HMD Crest और HMD Crest Max शामिल हैं। इस सीरीज की खास बात यह है कि कंपनी ने इस सीरीज को बिना नोकिया ब्रैंडिंग के उतारा है। HMD की मानें तो दोनों ही फोन्स को रिपेयरिंग के लिहाज से काफी सुविधाजनक बनाया गया है। इनकी बैटरी, चार्जिंग पोर्ट और डिस्प्ले को रिपेयर करना काफी आसान होगा। आइए आपको दोनों फोन्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

HMD Crest के शानदार फीचर्स

इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED स्क्रीन है। HMD Crest में Unisoc T760 चिप, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। फोन में पहले से ही एंड्रॉइड 14 लगा हुआ है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33 वाट की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है। HMD Crest में दो रियर कैमरे हैं, जिनमें से एक 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और दूसरा AI लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

HMD Crest Max के फीचर्स

वहीं, इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED स्क्रीन है दिया गया है। HMD Crest Max में भी Unisoc चिप लगी हुई है और इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। इस फोन में भी शुरुआत से ही एंड्रॉइड 14 है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33 वाट की तेज़ चार्जिंग को सपोर्ट करती है। HMD Crest Max में तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें से एक 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का क्लोज-अप कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

HMD Crest Series की कीमत

कीमत की बात करें तो HMD Crest को 6+128 जीबी मॉडल के साथ लाया गया है। फोन की कीमत 14,499 रुपये है। वहीं, इसके प्रो मॉडल की बात करें तोHMD Crest Max को 8+256 जीबी वेरिएंट में लाया गया है, जिसके दाम 16499 रुपये हैं। यह नया डिवाइस मिडनाइट ब्लू, रॉयल पिंक और लश लिलाक जैसे तीन कलर में आता है। इसकी सेल अमेजन और कंपनी वेबसाइट पर होगी।

ये भी पढ़ें: Nokia के इस मोबाइल फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें संभावित खूबियां

- Advertisment -
Most Popular