Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यHimachal Pradesh : 34 महीने बाद हुआ कोरोना मुक्त, एक समय में...

Himachal Pradesh : 34 महीने बाद हुआ कोरोना मुक्त, एक समय में लाखों लोग हुए थे संक्रमित

Coronavirus Update : दुनिया के कई देशों में अभी भी कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण बढ़ रहा है। चीन, जापान और कई अन्य देशों में रोजाना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि इस बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) राज्य कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गया है। अब यहां एक भी व्यक्ति संक्रमण की चमेट में नहीं है।

एक दिन में दर्ज किए गए थे 5 हजार मामले

1 13

बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के सूबे में 665 सैंपल की जांच की गई थी, जो सभी नेगेटिव पाए गए हैं। हालांकि मंगलवार तक दो एक्टिव केस सामने आए थे। लेकिन अब वह भी ठीक हो गए है। ऐसे में अब लगभग 34 महीने बाद राज्य कोरोना से मुक्त हुआ है।

कोरोना वायरस (Coronavirus Update) की दूसरी लहर के बीच हिमाचल प्रदेश में 2 एक्टिव केस के मामले सामने आए थे। इसके बाद राज्य में एक बार फिर वायरस का प्रकोप बढ़ रहा था। यहां पर रोजाना पांच हजार से भी अधिक मामले दर्ज किए गए थे। राज्य (Himachal Pradesh) के कई अस्पतालों में कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई थी। साथ ही अधिकांश अस्पतालों में कोरोना टेस्ट को भी अनिवार्य कर दिया गया था।

लाखों लोग हुए थे वायरस के शिकार

1 14

बता दें कि अब तक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगभग 3,12,704 मामले दर्ज किए गए हैं। वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा कांगड़ा जिले में देखा गया था। यहां करीब 70,705 लोग वायरस की चपेट में आए थे। जबकि 1,266 लोगों की मौत हुई थी।

इसके अलावा मंडी जिले में लगभग 43,065, शिमला में 39,991, बिलासपुर में 20,009, चंबा जिले में 18,187, हमीरपुर में 25,692, किन्नौर में 5,119 और कुल्लू में 13,351 लोग संक्रमित (Coronavirus Update) हुए थे। जबक मंडी में 515, शिमला में 728, बिलासपुर में 97, चंबा जिले में 179, हमीरपुर में 333, किन्नौर में 41 और कुल्लू में करीब 164 लोगों की जान गई थी। हालांकि वायरस के सबसे कम मामले लाहौल और स्पीति जिले में आए थे। यहां करीब 3508 लोग वायरस को शिकार हुए थे। जबकि 18 लोगों की जान गई थी।

- Advertisment -
Most Popular