Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीये रही तीन बेहतरीन कारें जिसकी कीमत दस लाख रुपये से कम

ये रही तीन बेहतरीन कारें जिसकी कीमत दस लाख रुपये से कम

भारत में कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। अगर आप भी कार खरीदने वाले हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये है तो आपके लिए ये कारें बेहतर हो सकती हैं। तो आइये देखते है कौन-कौन से विकल्प आपके लिए अच्छे हो सकते हैं। 

 

1) Mahindra Bolero Facelift

9.47 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस के साथ आने वाली Mahindra Bolero फेसलिफ्ट में, BS6 मानक के अनुरूप एक 1.5-लीटर mHawk75 डीजल इंजन मिलता है जो 3,600 rpm पर 75 bhp की पावर और 1,600-2,200rpm के बीच 210 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह कार 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

2) Mahindra XUV 300

महिंद्रा XUV300, 10 लाख से कम कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है। यह दो पावरट्रेन के विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन शामिल हैं। पहला इंजन 109 bhp की पॉवर और 200 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है जबकि दूसरा इंजन वाला 115 bhp की पॉवर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में इसमें 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक एएमटी यूनिट मिलता है। इस कार में W4 पेट्रोल, W4 डीजल और W6 पेट्रोल जैसे 3 वेरिएंट्स उपलब्ध है।

3) Hyundai i20 N Line

Hyundai i20 N अपनी शानदार फीचर के साथ तैयार है। इसमें पावरट्रेन विकल्प के तौर पर 1.0-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 118 bhp की पॉवर और 172 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में एक iMT यूनिट और एक 7-स्पीड DCT यूनिट मिलता है। यह कार मात्र 9.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। 10 लाख रुपये के प्राइस रेंज में इस कार का सिर्फ बेस वैरिएंट N6 1.0 Turbo ही मौजूद है। आगे, इसके नए वेरिएंट पर जल्द ही अपडेट आने वाली है।

- Advertisment -
Most Popular