Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यOlive Oil Benefits : हृदय रोग से लेकर कैंसर का खतरा कम...

Olive Oil Benefits : हृदय रोग से लेकर कैंसर का खतरा कम करता है ऑलिव ऑयल, जानिए इसके स्वास्थ्य लाभ

Olive Oil Health Benefits : अधिकांश लोग खाना बनाने में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, जो सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता हैं। साथ ही त्वचा और बालों के लिए भी अच्छा होता है। हाल ही में की गई स्टडी में पता चला है कि ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल दिमाग को बूस्ट करने के साथ-साथ हार्ट के लिए भी हेल्दी होता है। इसके अलावा भी इसके कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऑलिव ऑयल (Olive Oil Health Benefits) के फायदों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

ऑलिव ऑयल के हेल्थ बेनिफिट्स

Olive Oil Health Benefits

  • ऑलिव ऑयल (Olive Oil Health Benefits) में एंटी-कैंसर प्रॉपर्टीज होती है, जिससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के होने का खतरा कम हो जाता हैं। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से इंडोमीट्रियल, पेट और ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम कम होता है।
  • डेली डाइट में ऑलिव ऑयल (Olive Oil Health Benefits) को इस्तेमाल करने से हार्ट हेल्दी रहता है। दरअसल, ये बॉडी का ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है। साथ ही शरीर में रक्त के बहाव को बेहतर बनाता है, जिससे हार्ट का फंक्शन अच्छा होता है। इसके अलावा दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता हैं।
  • भोजन में ऑलिव ऑयल (Olive Oil Health Benefits) का इस्तेमाल करने से शरीर में अनहेल्दी फैट भी जमा नहीं होता है, जिससे स्ट्रोक आने का खतरा लगभग 40 प्रतिशत कम हो जाता हैं।
  • ऑलिव ऑयल (Olive Oil Health Benefits) यानि जैतून के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व होते है, जिसकी वजह से इसे एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों का बेस्ट सोर्स भी कहा जाता हैं। ऐसे में डाइट में इसे शामिल करने से शरीर की डैमेज सेल्स रिपेयर होती है, जिससे गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बहुत ज्यादा कम हो जाता हैं।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular