भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 168 रन से अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 66 रन पर अपने सारे विकेट गवां दिए। इस तरह से भारत ने 168 रन से इस मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
हार्दिक के इस जेस्चर ने दर्शकों का जीता दिल
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार्दिक को सीरीज जीत की ट्रॉफी दी गई। ट्रॉफी लेने के बाद हार्दिक सीधे अपने खिलाड़ियों के पास गए। उन्होंने सभी को चौंकाते हुए ट्रॉफी पृथ्वी शॉ को दे दी। दरअसल, कप्तान का ट्रॉफी किसी युवा खिलाड़ियों को सौंपने का ट्रेंड है। हालांकि, पृथ्वी ने सीरीज के दौरान एक भी मैच नहीं खेला था, ऐसे में वह भी चौंक गए। हार्दिक के इस जेस्चर ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कप्तान हार्दिक को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड दिया गया
बता दें कि भारतीय टीम टी20 सीरीज में पहला मैच हारकर 1-0 से पिछड़ गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए बाकी दोनों मैच जीते और सीरीज अपने नाम की। अवॉर्ड सेरेमनी में कप्तान हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। हालांकि, वह इस सम्मान के लिए अपना नाम सुनकर चौंक गए। दरअसल, हार्दिक ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन तो किया है, लेकिन कुछ ऐसा नहीं किया जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिले। वह मुस्कुराते हुए अवॉर्ड लेने पहुंचे और जीत का श्रेय अपने खिलाड़ियों को दिया।
India skipper Hardik Pandya also mentioned Shubman Gill's knock in his post series tweet. #HardikPandya | #TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/36HlkAo0c0
— Cricket.com (@weRcricket) February 2, 2023