Tulip E-Go Diamond: 3 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाला एक लक्ज़री लैपटॉप मार्केट में काफी धमाल मचा रहा है। इस हाई बजट लैपटॉप का नाम ट्यूलिप ई-गो डायमंड है। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 95 लाख रुपए है, जो कि बहुत बड़ी रकम है। इस कीमत में आप चाहें तो एक आलीशान बंगला और लग्जरी कार खरीद सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कीमत इतनी ऊंची क्यों है? चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इसके कारण और शानदार फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।
लैपटॉप क्यों है इतना महंगा ?
लैपटॉप का डिज़ाइन सुंदर है और बहुत टिकाऊ है साथ ही ये एक हैंडबैग की तरह दिखता है, इसलिए आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। चूंकि इसे सफेद सोने और हीरों से सजाया गया है, इसलिए ये दुनिया का तीसरा सबसे महंगा लैपटॉप है। मालूम हो कि इसे 2006 में बनाया गया था और इसके कुछ ही लैपटॉप मार्केट में उपलब्ध है।
Tulip E-Go Diamond के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है। लैपटॉप को तगड़े CPU के साथ पेश किया गया है। इसमें AMD Turion 64-बिट CPU भी दिया गया है। लैपटॉप में टोटल 1GB-2GB मेमोरी के 2 स्लॉट मिलते हैं। इसके अलावा डिवाइस में 100GB, 160GB हार्ड ड्राइव का भी सपोर्ट दिया गया। इसमें 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट, 1 यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ 2.0 सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस में 100GB, 160GB हार्ड ड्राइव का सपोर्ट भी दिया गया है।
लैपटॉप में इंटीग्रेटेड वेबकैम मिलता है। ग्राहक को लैपटॉप के साथ एंटी-रिफ्लेक्शन स्किन मिलती है, जिससे लैपटॉप यूज करते वक्त आपकी आंखों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।