Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलHasan Raza ने भारतीय गेंदबाजों पर लगाए गंभीर आरोप, जांच के लिए...

Hasan Raza ने भारतीय गेंदबाजों पर लगाए गंभीर आरोप, जांच के लिए आईसीसी से की मांग

Hasan Raza allegations on Indian Bowlers : इस विश्व कप में भारत की गेंदबाजी यूनिट चर्चा में रही है। अभी तक सभी मैचों भारतीय गेंदबाज ने टॉप क्वालिटी की बॉलिंग की है और किसी भी बल्लेबाज को आसानी से रन बनाने नहीं दिए हैं। अगर ये कहे कि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले इसलिए जीत पाई है क्योंकि बल्लेबाजी से बेहतर भारत की गेंदबाजी रही है तो गलत नहीं होगा। हालांकि, ये हर बार से थोड़ा अलग है क्योंकि भारतीय टीम को हमेशा से बेहतर बल्लेबाजी के लिए जाना जाता रहा है। टीम इंडिया की बॉलिंग अटैक को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने अब बॉल पर ही सवाल उठा दिया है। रजा का कहना है कि टीम इंडिया इस वजह से स्विंग प्राप्त करती है क्योंकि उनको गेंद अलग मिल रही है। अन्य टीमों को इतनी स्विंग नहीं मिल रही है क्योंकि उनको मिलने वाली गेंद अलग तरह की होती है।

Hasan Raza ने भारतीय गेंदबाजों पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय गेंदबाजों को दी जा रही बॉल अलग

एक पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत में रजा ने कहा कि टीम इंडिया के फेवर में कई चीजें गई हैं। भारत के पक्ष में रिव्यू भी जाते रहे हैं। 6 से 7 बार ऐसा हुआ है। सिराज और शमी किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि बॉल बदलकर दी जा रही है। आईसीसी उनको अलग तरह की गेंद देती है इस वजह से स्विंग मिलती है। शायद आईसीसी या बीसीसीआई में से कोई उनको अलग गेंद देता है। इस पर आईसीसी को देखना चाहिए कि क्या चल रहा है।

उन्होनें आगे कहा कि टीम को जो भी गेंद दे रहा है, चाहे आईसीसी हो, या बीसीसीआई हो या फिर थर्ड अंपायर हो उनकी जांच होनी चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है कि भारत की गेंदबाजी के दौरान गेंद बदली जा रही है। भारत के गेंदबाज इस तरह गेंदबाजी कर रहे हैं, जैसे जादुई गेंद हो। आगे उन्होनें ये तक कह दिया कि मुझे ये भी लगता है कि जब भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, उसमें भी गेंद के साथ अदला-बदली की गई होगी।

हसन रजा के इस बयान पर आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया

हसन के इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि क्या यह सच में एक क्रिकेट शो है? यदि नहीं, तो इसका नाम सटायर कॉमेडी रख लें। बता दें कि वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी ने सभी टीमों के बल्लेबाजों को खूब परेशान करके रखा है। किसी भी बल्लेबाज के लिए इनकी बॉल खेलना एक चैलैंज की तरह है। सिर्फ 3 मैच खेलकर शमी 14 विकेट ले चुके हैं। वही बुमराह ने अब तक 7 मैच में 15, कुलदीप यादव ने 10 और मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट लिए हैं।

Pakistan cricket team : “वर्तमान में हम जीना चाहते हैं…” बाबर आजम को भारत पसंद ?

- Advertisment -
Most Popular