Thursday, September 19, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAvinash Sachdev: क्या अविनाश ने किया है शफक को डेट? एक्टर ने...

Avinash Sachdev: क्या अविनाश ने किया है शफक को डेट? एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Avinash Sachdev: टीवी इंडस्ट्री की जाने माने एक्टर अविनाश सचदेव इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है। हाल ही वो शो से एविक्ट हुए हैं एक्टर सलमान खान के शो “बिग बॉस ओटीटी सीजन 2” से काफी चर्चा में रहे थे। शो से बाहर निकलते ही वो सबसे पहले एक्ट्रेस फलक नाज से मिले। फलक नाज भी बिग बॉस के घर में थीं। दोनों की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। अविनाश फलक को पसंद भी करने लगे थे। उन्होंने फलक से अपनी फीलिंग्स का इजहार भी किया था।

afaf

ये भी पढ़े: Kishore Kumar : जब चौथी शादी के लिए एक्ट्रेस के घर के सामने धरने पर बैठ गए थे किशोर कुमार, जानें पूरी कहानी

बीबी हाउस में अविनाश ने फलक से जाहिर की थी अपनी फीलिंग्स

जब अविनाश ने फलक से फीलिंग्स जाहिर की थी, उसी वक्त घर के बाहर शफक और अविनाश के डेटिंग की खबरें भी आई थीं। खबरें थीं कि अविनाश और शफक ने एक शो में काम किया था, जिस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डोट किया था। ये डेटिंग अफेयर ज्यादा लंबा नहीं था। कुछ समय में ही दोनों अलग हो गए थे। अब बिग बॉस के घर सेबाहर आने के बाद अविनाश ने शफक संग रिलेशनशिप को लेकर बात की है।

dzvvfbf

क्या अविनाश ने शफक को किया है डेट?

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अविनाश ने बताया कि,’नहीं मैंने फलक की बहन शफक को डेट नहीं किया है। हमने साथ में एक शो किया था। ये स्टारप्लस का एक रोमांटिक शो था। हमारी कैमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया और उस को भी अच्छी रेटिंग्स मिली थीं। ये 2012 की बात है, जो 11 साल पहले हुई थी। अगर इस तरह का कोई सीन होता तो उस वक्त हाईलाइट होता। हमारी इंडस्ट्री में कुछ भी नहीं छुपता। अब क्यों बाहर आ रहा है?’

- Advertisment -
Most Popular