Haryana : हरियाणा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जीत हासिल की और दूसरी बार नायाब सिंह सैनी ने हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली. 17 अक्टूबर को हरियाणा के पंचकूला में आयोजित शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समते कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की.
नायाब सिंह सैनी के साथ 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नायाब सिंह सैनी और विधायकों को पद और गोपणियता की शपथ दिलाई. इसी बीच हरियाणा में मंत्रियों को उनका विभाग सोपने संबंधी आदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें : Bihar 22 IAS Officers Transfer : बिहार उपचुनाव से पहले बदले गए 22 IAS अधिकारी, देखे लिस्ट