Harry Brook: पाकिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में 25 साल के खिलाड़ी हैरी ब्रुक ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, हैरी ब्रूक ने सिर्फ 310 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक लगाने में कामयाब हुए। ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले छठे इंग्लिश बल्लेबाज बने। सी के साथ ब्रूक ने मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 362 गेंदों में तिहरा शतक बनाया था।
हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। ब्रूक ने पाकिस्तान में चौथा शतक जमाया। इस तरह वह पाकिस्तान में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ ब्रूक पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह कारनामा 1954 में डेनिस कॉम्पटन ने किया था, जिन्होंने ट्रेंट ब्रिज में 278 रनों की पारी खेली थी।
जो रूट के साथ निभाई शानदार साझेदारी
गौरतलब है कि जहां हैरी ब्रूक के बल्ले से तिहरा शतक देखने को मिला तो वहीं इससे पहले चौथे दिन के खेल में जो रूट भी 262 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे थे। जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच हुई 454 रनों की साझेदारी इंग्लैंड के लिए अभी तक किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
ये भी पढ़ें: Harry Brook: शतक जड़ते ही हैरी ब्रूक के बदले तेवर, फैंस को लेकर कही ये बड़ी बात