Hardik Pandya : बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल होने के कारण हार्दिक पांड्या का आगे का मैच खेलना मुश्किल हो गया है। दरअसल, मैच में बांग्लादेश की पारी के 10 ओवर से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। पारी के 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। बांग्लादेश की पारी के 9वें ओवर में हार्दिक पांड्या अपनी गेंद पर खुद को इंजर्ड कर बैठे। चौका रोकने के चक्कर में उन्होंने गेंद को पैर से रोकने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उनका एंकल ट्विस्ट हो गया और वह जमीन पर ही गिर गए। इसके बाद फिजियो की टीम मैदान पर तुरंत आई, लेकिन हार्दिक को किसी तरह का आराम नहीं मिला, जिसके बाद कप्तान रोहित ने उन्हें मैदान से बाहर जाने का ही फैसला लिया। हालांकि, अभी तक वो मैच या फिर टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं लेकिन स्थिती को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि काफी ज्यादा चोट आई है।
विराट कोहली ने पूरा किया पांड्या का ओवर
हार्दिक पांड्या ने तीन गेंद ही डाला था। चोट होने की वजह से वह आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए। विराट कोहली ने उनके ओवर की बची हुई तीन गेंदें की। हार्दिक को स्कैन के लिए वह अस्पताल गए। मैच के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, उम्मीद कर सकते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। हालांकि, 22 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक का खेलना मुश्किल है।
स्कैन के बाद सामने आया सच
मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी कमजोर हो गई थी और चौथा विकेट गिरने पर जडेजा को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता। ऐसे में भारत मुश्किल में फंस सकता था। ऐसे में राहुल और कोहली ने बेहद सूजबूझ के साथ बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 35 ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद खुलकर शॉट खेले। पुणे के मैदान में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 41.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 261 रन बना लिए और मैच अपने नाम किया।
ये भी पढे़ं : Hardik pandya : बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पांड्या हुए चोटिल, टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत