Hanuman Janmotsav 2023 :
देश भर में हनुमान जयंती का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा हैं। इस साल हनुमान जन्मोत्सव का त्योहार आज यानि 6 अप्रैल 2023 को है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को ही श्री हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसलिए हर वर्ष इस दिन बजरंगबली की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती हैं। साथ ही आज व्रत भी रखा जाता है। माना जाता है कि जो भी भक्त आज के दिन हनुमान जी की सच्चे दिल से आराधना करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाती हैं। इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में चल रहे सभी कष्टों का निवारण होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हनुमान जयंती (Hanuman Janmotsav 2023) के दिन कुछ विशेष उपायों को अपनाने से मनुष्य की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में-
यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2023 : हनुमान जयंती के दिन करें इन चौपाइयों का पाठ, पूरी होगी हर मनोकामना
हनुमान जयंती के उपाय
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय हैं। इसलिए आज (Hanuman Janmotsav 2023) बजरंगबली को सिंदूर का चोला जरूर चढ़ाएं। इससे आपको शनि दोष से तो छुटकारा मिलेगा ही। साथ ही घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि का वास होगा।
- वास्तु शस्त्र के अनुसार, हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ जरूर करना चाहिए। इससे व्यक्ति को शनि दोष से छुटकारा मिलता है।
- इसके अलावा आज (Hanuman Janmotsav 2023) हनुमान जी को एक नारियल भी चढ़ाएं। इसके लिए हनुमान जी के मंदिर जाएं और वहां बजरंगबली की मूर्ति के सामने खड़े होकर उस नारियल को अपने ऊपर से सात बार फेरे और फिर उसे हनुमान जी के सामने फोड़ दें। इस उपाय से आपकी सारी बाधाएं जल्द से जल्द दूर हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए अपनाएं ये उपाय, चमक जाएगी किस्मत
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।