Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतH3N2 Influenza Virus : वायरस को लेकर बढ़ी दहशत! भारत में हुई...

H3N2 Influenza Virus : वायरस को लेकर बढ़ी दहशत! भारत में हुई 2 मौतें, संक्रमण के मामलों में भी हुई वृद्धि

H3N2 Influenza Virus : भारत में अब कोरोना वायरस के बाद H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहें है। बीते दिनों देश में दो लोगों की जान H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से हुई है। इसकी पुष्टि खुद आधिकारिक सरकारी सूत्रों ने की है। जानकारी के मुताबिक वायरस से एक मौत कर्नाटक में हुई है, जबकि दूसरी मौत हरियाणा में हुई है। इसके अलावा भारत में अब तक H3N2 इन्फ्लुएंजा के लगभग 90 मामले और H1N1 के करीब 8 मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 6 मार्च तक कर्नाटक में 26 लोगों में एच3एन2 का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया था, जिनमें से दो लोग बेंगलुरु के रहने वाले हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन्फ्लुएंजा-ए H3N2 वेरिएंट वायरस (H3N2 Influenza Virus) के संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है। मास्क लगाने और सावधानी बरतने से इसका संक्रमण नहीं फैलेगा। इसके लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। इसके अलावा समय-समय पर हाथ धोएं। बता दें कि H3N2 वायरस से 15 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से ज्यादा के लोगों को ज्यादा खतरा है।

H3N2 वायरस के लक्षण (H3N2 Influenza Virus symptoms)

Image resized9 5

  • खांसी
  • बुखार
  • सांस फूलना
  • निमोनिया
  • सांस लेने में कठिनाई होना
  • दौरे पड़ना
  • घरघराहट की समस्या
  • मतली
  • उल्टी
  • गले में खराश
  • दस्त
  • ऊपरी श्वसन संक्रमण
  • शरीर में दर्द

H3N2 वायरस से बचाव के उपाय (H3N2 Influenza Virus precautions)

Image resized10 4

  • बाहर जाते समय मास्क लगाएं
  • हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से धोएं
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
  • बार-बार आंखों और नाक को छूने से बचें
  • खांसते या छींकते समय मुंह और नाक पर रूमाल रखें
  • पौष्टिक आहार का सेवन करें
  • एंटीबायोटिक्स लेने से बचें

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular