WPL 2023, GG vs DC | महिला प्रीमियर लीग का 14वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जाएंट्स खेला गया। गुरुवार के इस मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से पटखनी दी। टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे। एल वोल्वार्ड्ट ने 57 रन और एश्ले गार्डनर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई।
तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे। टीम की शुरुआत खराब रही थी। पहले ओवर में ही मारिजाने कैप ने सोफिया डंकले को पवेलियन भेजा था। इसके बाद एल वोल्वार्ड्ट और हरलीन देओल के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद एश्ले गार्डनर ने वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी निभाई। वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंदों में 57 रन बनाए। जबकि गार्डनर 33 गेंदों में नौ चौके की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली की ओर से जोनासेन ने दो विकेट लिए। वहीं, मारिजाने कैप और अरुंधति रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।
सिर्फ चार बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा किया पार
ऐसी है ताजा पॉइंट्स टेबल
पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो गुजरात की टीम छह मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। अगर वे अपना अगला मैच जीतते हैं तो तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। वहीं दिल्ली की टीम चार जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस में अभी भी बरकरार है। गार्डनर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब गुजरात की टीम 18 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। वहीं, दिल्ली की टीम 20 को मुंबई इंडियंस का सामना करेगी।