Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLGT vs CSK highlights: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को मिली हार, गुजरात...

GT vs CSK highlights: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को मिली हार, गुजरात ने 5 विकेट से हराया

GT vs CSK highlights: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल सीजन की शुरुआत चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के साथ की। उसने टूर्नामेंट के 16वें सीजन के पहले मैच में धोनी की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। दरअसल, आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। राशिद खान को तीन गेंद पर 10 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IPL 2023, GT vs CSK
IPL 2023, GT vs CSK

राहुल तेवतिया और राशिद खान ने दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम की ओर से शुभमन गिल ने 36 गेंद पर 63 रन की किफायती पारी खेली। वो ऋतुराज गायकवाड़ के 92 रन की पारी पर भारी पड़े। उन्होंने मैच में जान फूंकी और गुजरात को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने एक तरफ से विकेट को नहीं गिरने दिया। उनके अलावा विजय शंकर ने 27 रन, ऋद्धिमान साहा ने 25 और साई सुदर्शन ने 22 रन बनाए। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या आठ रन बनाकर आउट हुए।

राहुल तेवतिया 14 गेंद पर 15 और राशिद खान तीन गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट के लिए आठ गेंद पर नाबाद 26 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। चेन्नई के लिए राजवर्धन हंगरगेकर ने तीन विकेट लिए। वहीं, रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।

GT vs CSK, IPL 2023
GT vs CSK, IPL 2023

चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए

चार बार की चैंपियन टीम की बात करें तो चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की और 92 रन की पारी खेली। वो शतक बनाने में महज 8 रन से चूक गए। वहीं मोइन अली ने 23 रन बनाए जबकि धोनी ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया। उन्होंने सात गेंदों में 14 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। जोशुआ लिटिल को भी एक विकेट मिला।

- Advertisment -
Most Popular