GT vs RR Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगा जबकि टॉस आधे घंटे पहले होगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनो ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली थी। वहीं, प्वाइंट्स टेबल की बात करे तो पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।
GT vs RR Head To Head
हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से GT ने दबदबे के साथ 5 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि RR को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है। यहां गुजरात का दबदबा साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं, मैच भी गुजरात के घरेलू मैदान पर है ऐसे में राजस्थान के लिए आज का मैच जीतना मुश्किल हो सकता है।
GT vs RR Pitch Report
पिच रिपोर्ट की बात करें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्ले पर गेंद अच्छे से आती है। फैंस को यहां बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। बल्लेबाजों की यहां काफी मौज होती है। देखना होगा कि इस मैच में ओस का क्या फैक्टर देखने को मिलेगा या नहीं।

