Griha Pravesh Muhurat March 2023 dates : हिन्दू पंचांग के अनुसार मार्च 2023 का माह बहुत ज्यादा शुभ है। इसमें व्रत-त्यौहार के साथ-साथ गृह प्रवेश के भी कई शुभ मुहूर्त हैं। शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश करने से घर-परिवार में उन्नत्ति आती है। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के जीवन में खुशहाली व तरक्की आती है। नए मकान में गृह प्रवेश करने के लिए इस माह में करीब 7 उत्तम मुहूर्त है। आज हम आपको इस आर्टिकल में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त और तिथि आदि के बारें में बताएंगे।
गृह प्रवेश के मार्च माह में शुभ मुहूर्त (Griha Pravesh Muhurat March 2023 dates)
- 01 मार्च 2023, बुधवार
गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त- प्रात: काल 06 बजकर 47 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 52 मिनट तक - 08 मार्च 2023, बुधवार
गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त- प्रात: काल 06 बजकर 39 मिनट से लेकर अगले दिन को तड़के 04 बजकर 20 मिनट तक - 09 मार्च, 2023 गुरुवार
गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त- प्रात: काल 05 बजकर 57 मिनट से लेकर अगले दिन की सुबह 06 बजकर 37 मिनट तक - 10 मार्च, शुक्रवार
गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त- सुबह 06 बजकर 37 मिनट से लेकर देर रात 09 बजकर 42 मिनट तक - 13 मार्च, सोमवार
गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त- देर रात 09 बजकर 27 मिनट से लेकर अगले दिन की सुबह 06 बजकर 33 मिनट तक - 16 मार्च, गुरुवार
गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त- प्रात: काल 04 बजकर 47 मिनट से लेकर अगले दिन की सुबह 06 बजकर 29 मिनट तक - 17 मार्च, शुक्रवार
गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त- सुबह 06 बजकर 29 मिनट से लेकर अगले दिन को तड़के 02 बजकर 46 मिनट तक
गृह प्रवेश के दौरान क्या करें
धार्मिक मान्यता के अनुसार गृह प्रवेश (Griha Pravesh Muhurat) के दिन घर के मुख्य द्वार पर वंदनवार जरूर लगाएं। इससे घर-परिवार में नकारात्मक शक्तियां नहीं आती हैं। इसके अलावा गृह प्रवेश के दिन सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और वास्तु दोष खत्म हो। गणेश जी की पूजा करने के बाद माता लक्ष्मी की भी विधि-विद्वान से पूजा करें। इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि तो आएगी ही। साथ ही माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।