Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीकूड़े के पहाड़ पर केजरीवाल के लिए बिछ गई ग्रीन कारपेट, BJP...

कूड़े के पहाड़ पर केजरीवाल के लिए बिछ गई ग्रीन कारपेट, BJP ने कुछ यूं घेरा

दिल्ली में कूड़े के पहाड़ कई बार राजनीति का मुद्दा बन चुके हैं। एक बार फिर इसको लेकर सियासत शुरू हो चुकी हैं। दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भलस्वा लैंडफिल साइट पर पहुंचे। यहां उन्होंने जल्द ही कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के वादे को दोहराया। हालांकि केजरीवाल के इस दौरे पर विवाद खड़ा हो गया।

BJP ने केजरीवाल को घेरा

ऐसा इसलिए क्योंकि भलस्वा लैंडफिल साइट पर जाते हुए अरविंद केजरीवाल ग्रीन कारपेट पर चलते हुए दिखाई दिए। इसको लेकर ही बीजेपी ने केजरीवाल को घेरते हुए उन पर तंज कसना शुरू कर दिया है। बीजेपी सांसद ने केजरीवाल की तस्वीरें शेयर करते हुए केजरीवाल को ‘राजा साहिब’ कहते हुए निशाना साधा।

BJP सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया- “लैंडफिल साइट का विजिट किया तो ग्रीन कारपेट लगाकर चले.. क्योंकि राजा हैं साहेब.. हद है AAP की अरविंद केजरीवाल जी।“ वहीं BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा- “लैंडफिल साइट पर अरविंद केजरीवाल का ग्रीन कार्पेट पर स्वागत। आपके जूते देखे, ख़ास हैं। इन्हें ज़मीन पर मत उतारियेगा, मैले हो जाएंगे।“

यह भी पढ़ें: ‘कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री’ वाले बयान को लेकर BJP नेताओं ने केजरीवाल को घेरा, कहा- “आसमान पर थूका…”

केजरीवाल का वादा

आपको बता दें कि MCD चुनाव के दौरान केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती हैं तो वो दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ों गाजीपुर, भलस्वा और ओखला लैंडफिल साइट को खत्म करेगी। चुनाव जीतने के बाद अब इसी वादे को पूरा करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है। कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को देखने के लिए गुरुवार को सीएम केजरीवाल भलस्वा लैंडफिल साइट पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। इससे पहले मार्च में ही केजरीवाल ओखला लैंडफिल साइट भी गए थे। इस दौरान केजरीवाल ने एक साल में भलस्वा लैंडफिल से कूड़ा खत्म करने का वादा किया। हालांकि इस बीच कूड़े के पहाड़ पर केजरीवाल के ग्रीन कारपेट पर चलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें: “जैसे गुजरात में शेर की मांद में घुसकर ललकारा…” केजरीवाल ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

- Advertisment -
Most Popular