वर्तमान में एकीकृत दिल्ली नगर निगम आयुक्त (कमिश्नर) का पद संभाल रहें 1998 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश भारती को अहम पद पर नियुक्त किया जा सकता है. दरअसल, सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार ज्ञानेश भारती को भारत के अतिरिक्त सचिव के पद पर सूचीबद्ध कर सकती है.
दरअसल, ये खबर सूत्रों के हवाले से सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि सरकार उन्हें इस तरह एक अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है. दरअसल, ज्ञानेश भारती लगातार बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और उनकी इसी कार्यशैली को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है.
बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके इससे पहले 1998 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश भारती को एकीकृत दिल्ली नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया था. इस पद को संभालने के बाद उन्होंने अपना कार्यभार अभी तक बखूबी संभाला हुआ है.
इसको देखते हुए ज्ञानेश अधिकारी को फिर एक बार बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इस खबर के बारे में जानकारी देने वाल सूत्र ने नाम न उजागर करने की शर्त पर ये जानकारी साझा की है कि भारत सरकार ज्ञानेश भारती को भारत के अतिरिक्त सचिव के पद पर सूचीबद्ध कर सकती है.