अगर आप भी यात्रा के लिए अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करते है तो आप जरूर जान ले नए साल पर आए हाई सिक्योरिटी वाली नंबर प्लेट से जुड़े नियमों के बारे में। हाई सिक्योरिटी वाली नंबर प्लेट लगवाना आवश्यक है नहीं तो कुछ समय पहले आए मोटर वाहन के अधिनियम के अनुसार आपको 10 हजार तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। तो चलिए जानते है कि घर बैठे कैसे आप नंबर प्लेट ऑर्डर कर सकते है।
अगर आपकी गाड़ी पर भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है, तो ऐसे में इसे घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाना है,और वहां पुछी गई सारी जानकारी को सही-सही भरना है जिसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसे संभालकर रखना जरूरी है।
हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत
दोपहिया वाहनों के लिए हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत 365 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 600 रुपये से लेकर 1,100 रुपये तक निर्धारित की गई है। कई राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2022 है।
दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर पहले ही सख्त कार्रवाई कर चुकी है और नए साल से यह और बढ़ने वाली है। वहीं, नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस ने पहरा काफी बढ़ा दिया है तो ऐसे में सभी नियमों का पालन करें।