Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeबिजनेसदिवाली पर सस्ता हो गया सोना

दिवाली पर सस्ता हो गया सोना

देश में दिवाली त्यौहार की धूम है। दिवाली के चलते साज सज्जा के सामन पर छूट भी मिल रही है। वहीं, लगातार बाजार में गिरावट के चलते सोना लगातार सस्ता हो रहा है।

आज सोना लगातार टूटने के बाद 91 रुपये और सस्ता हो गया है। आज का सोने का भाव 24 कैरेट 51 हजार रुपये से नीचे आ गया वहीं, चांदी 56 हजार रुपये के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं सोना ऑलटाइट हाई से करीब 5800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 23 हजार 800 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार (18 October) को सोना (Gold Price Update) 91 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50339 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Price) को भी सोना 8 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50430 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना तेजी और चांदी दोनों तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 4 रुपये की दर से महंगा होकर 50,477 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 243 रुपये की तेजी के साथ 56,550 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 50339 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50137 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46111 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 37754 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29448 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

- Advertisment -
Most Popular