Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeबिजनेससोना हुआ सस्ता, खरीदना है तो फटाफट कर लें तैयारी, जाने पूरी...

सोना हुआ सस्ता, खरीदना है तो फटाफट कर लें तैयारी, जाने पूरी अपडेट

देश भर में शादी का माहोल है। ऐसे में अगर आप भी सोना चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे है। तो अवश्य जान ले शर्राफा बाजार के दाम क्योंकि शादियों के सीजन में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। बता दे कि, सोने और चांदी के दाम में आज बढ़त देखी जा रही है।इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोना की किमत में 157 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है, जबकि चांदी की किमत में 773 रुपये किलो की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस तेजी के बाद शुक्रवार को सोना करीब 54000रुपये प्रति 10ग्राम और चांदी 66100रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई।

gold silver prices
gold silver prices

सोना सस्ता खरीदारी का मौका

आपको बता दे कि, इस तेजी के बावजूद फिलहाल लोगों के पास सोना करीब 2200रुपये प्रति 10ग्राम और चांदी 13800प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है। शर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी रह सकता है।सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2263 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13849 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

gold silver prices
gold silver prices

सोने और चांदी की किमते

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 157 महंगा होकर 53937 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 156 रुपया महंगा होकर 53721 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 133 रुपया महंगा होकर 49406 रुपये, 18 कैरेट वाला महंगा 118 रुपया महंगा होकर 40453 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 92 रुपये महंगा होकर 31553 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

gold silver prices
gold silver prices

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 773 रुपये की तेजी के साथ 66131 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 640 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 65358 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

- Advertisment -
Most Popular