Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeबिजनेससोना-चांदी लगातार हुआ सस्ता, जानिए आज का रेट

सोना-चांदी लगातार हुआ सस्ता, जानिए आज का रेट

सोना और चांदी खरीददारों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, पिछले हफ्ते जबरदस्त तेजी के बाद शुक्रवार को सोने की दरों में गिरावट आई है जबकि चांदी की दर 0.01% नीचे देखी गई है। ढाई साल पहले अगस्त 2020 में 56,200 का रिकॉर्ड बनाने वाला सोना इस बार खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ कर 60,000 के पार चला गया है। लेकिन अब यह गिरकर 59 और 60 हजार के बीच में सफर कर रहा है। वहीं बाजार के जानकारों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोने का दाम 65,000 रुपये तक भी पहुंच सकता है। जबकि चांदी के 80,000 रुपये पर पहुंचने के अनुमान लगाये जा रहे है।

gold rate today

सोने की कीमत में आज सुबह के सत्र में मुनाफावसूली देखी गई क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय रुपये (INR) के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की सराहना हुई और डॉलर सूचकांक मनोवैज्ञानिक 102 के स्तर से ऊपर बना रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल 2023 के लिए सोने का वायदा अनुबंध ₹59,490 प्रति 10 ग्राम पर गिरावट के साथ खुला और कमोडिटी बाजार के खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर ₹59,546 प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, जैसे ही अमेरिकी डॉलर का मूल्य बढ़ा, सोने की कीमत ने अपनी चमक खोनी शुरू कर दी और सुबह के कारोबार में 59,405 के घंटे के निचले स्तर पर आ गई।

gold rate today

मेटल मार्केट में सोने और चांदी में तेजी देखने को मिल रही है

इंडिया बुलियन एसोसिएशन (https://ibjarates.com) बुलियन बाजार के लिए दैनिक दरों को प्रकाशित करता है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 59370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई। चांदी भी कल के मुकाबले तेजी के साथ 69528 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। शुक्रवार को 23 कैरेट सोने के 10 ग्राम के टुकड़े की कीमत 59132 रुपए, 22 कैरेट की 54383 रुपए और 20 कैरेट की कीमत 44528 रुपए थी।

gold rate today

- Advertisment -
Most Popular