Wednesday, November 20, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSonu Nigam: इवेंट के दौरान सोनू निगम संग हुई हाथापाई, शिवसेना विधायक...

Sonu Nigam: इवेंट के दौरान सोनू निगम संग हुई हाथापाई, शिवसेना विधायक के बेटे पर केस दर्ज

Sonu Nigam: इन दिनों बॉलीवुड या फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों पर हमले की खबरें आम हो गई हैं। आए दिन किसी न किसी बड़े सेलेब्स को लेकर कोई न कोई बड़ी खबर सामने आती ही रहती है। बीते दिनों भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर पृथ्वी शॉ पर हमला हुआ था। वहीं अब म्यूजिक इंडस्ट्री की शान कहे जाने वाले सिंगर सोनू निगम पर हमले की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीते दिन इवेंट के दौरान सिंगर के संग कुछ लोगों ने हाथापाई की, जिसमें उनके दोस्त और बॉडीगार्ड के घायल होने की खबर आ रही है।

सोनू निगम संग हुई हाथापाई

दरअसल, बाते दिन यानी 20 फरवरी की रात सोनू निगम मुंबई में अपनी टीम के साथ लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान वहां के विधायक का बेटा स्टेज पर चढ़ गया और सिंगर की मैनेजर सायरा के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। इसके बाद सोनू निगम की टीम ने इस चीज का विरोध किया और वे सभी स्टेज से उतर के जाने लगे, तभी विधायक के बेटे ने पहले सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और इसके बाद सोनू निगम को भी धक्का दे दिया। इस हाथापाई में सिंगर के साथ उनके बॉडीगार्ड को भी चोटें आई हैं। फिलहाल सिंगर के बॉडीगार्ड रब्बानी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और सोनू निगम की शिकायत के आधार पर विधायक के बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341 और धारा 337 के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है।

सोनू निगम ने कही ये बात

इस हादसे के बाद एएनआई से बात करते हुए सोनू निगम ने कहा कि, ‘कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे उतर रही थी कि एक आदमी ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। अगर लोहे की कुछ छड़ें पड़ी होती तो आज रब्बानी की मौत हो सकती थी। उन्हें इस तरह से धक्का दिया गया… आप वीडियो में देख सकते हैं… यहां तक कि मैं भी गिरने वाला था।’

सोनू निगम ने दर्ज करवाई एफआईआर

सोनू निगम ने आगे बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने शिकायत इसलिए दर्ज करवाई ताकि लोग समझें और सोच सकें कि जबरदस्ती सेल्फी या तस्वीर क्लिक करने के क्या परिणाम हो सकते हैं। जब वो जबरदस्ती ऐसा कुछ करने की कोशिश करते हैं तो हंगामा होता है, धक्का मुक्की होती है। लोगों का अहंकार बाहर निकलता है।’

- Advertisment -
Most Popular