Lice Home Remedies: बालों में जुएं होना बहुत ही आम समस्या बन चुकी है। बहराहल बच्चों में ये समस्या ज्यादा देखी जाती है। जूं सिर से खून चूसती हैं, जिसकी वजह से सिर मे हरसमय खुजली होने लगाती है। बता दें कि यह स्कैल्प पर चिपक जाती हैं, जिस कारण इन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है।
वैसे तो बाजार में जुएं मारने की कई दवाईयां उपलब्ध है लेकिन इस समस्या को जड़ से ख़त्म करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी अपनाये जाते है।
किस कारण होती है जुएं
जब कोई व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति के पास रहता हैं या किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आता है जिसके सिर में पहले से ही जुएं हो रही हो तो आपके सिर में भी जूं होने लगती हैं। इसके अलावा सिर को साफ न रखने के कारण भी जुएं हो जाती हैं। बता दें कि एक व्यस्क जूँ का आयुकाल पोषक त्वचा के ऊपर 30 दिनों का होता है, जिसमें मादा जूँ करीब 90 अण्डे देती है और 7 से 10 दिन के अन्दर इन अण्डों में से जूँ निकल आती हैं और लगभग अगले 10 दिनों में यह व्यस्क जूँ के रूप में परिवर्तित हो जाती हैं। इसी तरह यह प्रक्रिया चलती रहती है।
जूँ से बचाव के उपाय
जूँ और लीख न हो इसके लिए व्यक्ति को शारीरिक साफ-सफाई तथा बालों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। रोजाना स्नान व स्वच्छ कपड़े पहनने चाहिए, पसीने एवं गन्दे कपड़ों के कारण कभी-कभी जुएँ हो सकती हैं। इसके साथ ही जुओं से ग्रसित व्यक्ति के पास बैठना और सोना नहीं चाहिए व उनके कपड़े या तौलिया का भी इस्तेमाल नहीं करें।
बालों से जूँ निकालने के घरेलू नुस्ख़े
जूँ की परेशानी से निजात दिलाने में कई घरेलू नुस्ख़े बहुत काम आते हैं-
– पतली दातों वाली कंघी से निकाले जूँ
बालों में जुएं हटाने के घरेलू नुस्खे में सबसे आसान नुस्ख़ा है, कि गीले बालों में पतले दाँतों वाली कंघी से बालों को ऊपर से नीचे की ओर भाए।दिन में ऐसा दिन दो- तीन बार करने से धीरे-धीरे सभी जुएँ निकल जाएंगी।
– टीट्री ऑयल और सौंफ तेल से जूँ निकाले
प्राकृतिक पौधों से बने तेलों के इस्तेमाल से भी, बालों के सभी समस्या ख़त्म हो जाती है। टीट्री ऑयल या सौंफ तेल को 7–8 घण्टे बालों पर लगाकर रखें और सुबह बालों को धोकर पतले दाँतों वाली कंघी से सुलाझाए। ऐसा करने से बालों में जूँ एवं उसके अण्डे नहीं पनपे गें।
– पेट्रोलियम जेली जूँ निकालने में फायदेमंद
पैट्रोलियम जेली को 4–5 घण्टे लगाकर छोड़ दें और फिर बालों को धोकर कंघी करें। इससे जुएँ मर जाएंगी।
– लहसुन और नींबू का पेस्ट हैं फायदेमंद
लहसुन के पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाए और एक घण्टे बाद बालों को धोलें, इससे आसानी से जूँ मरकर निकल जाएंगी।