Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLजीत के बाद गौतम गंभीर ने RCB के फैंस पर निकाली भड़ास,...

जीत के बाद गौतम गंभीर ने RCB के फैंस पर निकाली भड़ास, बाहर आकर ‘दुश्‍मन’ पर भी लुटाया प्‍यार

आईपीएल 2023 में कल रात चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में जहां एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच तीखी जंग चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर और विराट कोहली के समर्थकों के बीच अनबन देखने को मिली। दरअसल, मैच देखने आए बैंगलोर के फैन्‍स लगातार गौतम गंभीर और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नारे लगा रहे थे। पहले तो गंभीर शांति से बैठे नजर आए लेकिन मैच जीतने के बाद उनका चिर-परिचित अंदाज सामने आया। उन्होंने फैंस की बोलती बंद कर दी।

Image

मैच में देखने को मिला कांटें का टक्कर

लखनऊ की टीम ने आईपीएल के 15वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। उसने आरसीबी को उसके होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया। मैच इतना कांटे का था कि ये पहले बैंगलोर के पक्ष में नजर आया। फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्कस स्‍टोइनिस और निकोलस पूरन के दम पर वापसी की। अंत में फिर विराट कोहली की टीम की वापसी हुई। जैसे-तैसे गौतम गंभीर एंड कंपनी मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रही। बड़ी जीत के बाद गंभीर का जश्‍न भी काफी चर्चा में रहा।

जीत के बाद का जश्न भी चर्चा में

लखनऊ की टीम के जीतने पर उसके सभी खिलाड़ी डगआउट से मैदान की ओर दौड़ पड़े। आवेश खान और रवि बिश्नोई ने जमकर जश्न मनाया। इसके बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो गंभीर के सामने कोहली पड़े। उन्होंने विराट को कुछ कहा और फिर आरसीबी के फैंस की ओर देखने लगे। उन्होंने अपने मुंह पर एक अंगुली रखकर आरसीबी के फैंस को खामोश रहने का इशारा किया। गंभीर का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

https://twitter.com/Hydrogen_45/status/1645496428779966464?s=20

एक वक्‍त पर एक दूसरे के थे जानी दुश्‍मन

हालांकि मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर की मुलाकात की तस्‍वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी। दोनों एक दूसरे को गले लगते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों एक वक्‍त पर एक दूसरे के जानी दुश्‍मन हुआ करते थे। एक दशक पहले विराट और गौतम गंभीर की मैदान पर तकरार की तस्‍वीर काफी चर्चा में रही थी। वो समय भी आईपीएल का था। मैच के दौरान ये दोनों दिग्‍गज अपना आपा खो बैठे थे और लड़ने पर उतारू हो गए थे। बाद में उस घटना पर दोनों की तरफ से सफाई भी दी गई थी।

इस जीत के साथ ही लखनऊ के पास चार मुकाबलों में छह अंक हो गए हैं और यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई। वहीं विराट कोहली की टीम तीन मैच में 1 जीत के साथ सातवें स्थान पर आ गई है।

- Advertisment -
Most Popular