Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलKuldeep Yadav : "किसी ने नहीं की कुलदीप की मदद", पूर्व चयनकर्ता...

Kuldeep Yadav : “किसी ने नहीं की कुलदीप की मदद”, पूर्व चयनकर्ता ने किया बड़ा खुलासा

Kuldeep Yadav : भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का प्रदर्शन वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा रहा है। वो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें टीम में वापसी करने का मौका मिला। उनके लिए यह रास्ता आसान नहीं था। आपको यह जानकर काफी आश्चर्य भी होगा कि 2023 में भारत का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज हैं। अब कुलदीप ने फिर वापसी की है, जिसे कुलदीप 2.0 कहा जा रहा है। उनका हालिया प्रदर्शन देखकर पूर्व कोच रवि शास्त्री भी हैरान हैं। इसका खुलासा टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सुनील जोशी ने किया है।

जब सबने कुलदीप को किनारा कर दिया था….

एक न्यूज वेबसाइट के साथ इंटरव्यू में सुनील जोशी ने बताया कि टीम से बाहर होने के बाद कैसे सबने कुलदीप को किनारा कर दिया था और कोई उनकी मदद नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा- जब कुलदीप यादव को बाहर किया गया तो मैं चयन समिति का हिस्सा था। कौन बचाव में आया? कोचिंग स्टाफ में से कोई नहीं, मैं ही था जिसने उनकी मदद की। उनके बॉलिंग एक्शन को ठीक कराया, फ्रंट आर्म और आर्म स्पीड बेहतर कराई। साथ ही उन्हें और अधिक गेंद फेंकने के लिए प्रेरित किया।

सुनील ने बताया क्या है कुलदीप 2.0

सुनील ने बताया कि अब सब कुलदीप के बारे में बातें कर रहे हैं। यहां तक कि रवि शास्त्री ने उनसे पूछा था कि उन्होंने कुलदीप के साथ क्या काम किया जिससे उन्हें फॉर्म में वापस आने में मदद मिली। पूर्व स्पिनर जोशी ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने वही किया जो एक बॉलिंग कोच को करना चाहिए था।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में खेली गई पहली टी20 मैच में उन्होनें कमाल की गेंदबाजी की। हालांकि, वो ज्यादा विकेट लेने में नाकामयाब रहे। उन्होनें चार ओवर की अपनी स्पेल में 20 रन देकर एक विकेट झटके। अगर ऐसे ही गेंदबाजी करते रहे तो वो विश्व कप का हिस्सा जरुर होने वाले हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular