Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलKyle coetzer Retirement: स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा...

Kyle coetzer Retirement: स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, करियर के दौरान कर चुके हैं ये बड़े काम

Kyle coetzer Retirement: स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान काइल कोएट्जर ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। संन्यास लेने के बाद कोएट्जर नॉर्दर्न डायमंड्स के साथ सहायक कोच की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी और शार्लेट एडवर्ड्स कप के लिए नॉर्दर्न डायमंड्स के साथ सहायक कोच की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। 38 वर्षीय को अपने देश के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। कोएत्‍जर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप लीग-2 ट्राई सीरीज के मैच के बाद कप्‍तानी से इस्तीफा दे दिया था।

kyle coetzer
kyle coetzer

कोट्जर वनडे में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

कप्तानी से इस्तीफा देने बाद काइल कोएत्‍जर जगह रिची बेरिंगटन को कप्‍तान बनाया गया था। लगभग दो दशक पहले स्कॉटलैंड के लिए डेब्यू करने वाले कोट्जर वनडे में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर के 89 वनडे मुकाबलों में 38.92 की औसत के साथ 3192 रनब नाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 21 अर्धशतक आए। वहीं, कोट्जर के नाम 70 टी20 मुकाबलों में 1495 रन दर्ज हैं।

कप्तान के तौर पर काइल कोट्जर की सबसे बड़ी उपलब्धियों के रूप में 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली वनडे जीत और 2021 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज तक टीम को पहुंचाना है। कोएट्जर ने मई 2022 में स्कॉटलैंड के अमेरिका के वनडे दौरे के अंत में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और टी20 से भी संन्यास ले लिया था।

scotland former captain kyle coetzer
scotland former captain kyle coetzer

अपने देश का नेतृत्‍व करना सम्‍मान की बात- कोट्जर

वहीं संन्यास लेने पर उन्होंने कहा कि, “क्रिकेट स्‍कॉटलैंड और हेड कोच से विचार-विमर्श करने के बाद ही मैंने संन्‍यास लेने का फैसला लिया है। क्योंकि मेरा सफर अब पूरा हो चुका था। पिछले वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेना और अपने देश का नेतृत्‍व करना सम्‍मान की बात रही। इस बार स्‍कॉटलैंड को क्‍वालीफाई कराने में मदद करके खुश हूं। टीम को किसी भी तरह मेरी जरूरत हो, उसे निभाने में मुझे खुशी होगी।” बता दें कि कोएत्‍जर ICC अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

- Advertisment -
Most Popular