Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलपाकिस्तान की टीम को भारत न भेजने को लेकर पाकिस्तान के अधिकारियों...

पाकिस्तान की टीम को भारत न भेजने को लेकर पाकिस्तान के अधिकारियों में रार, PCB के पूर्व चीफ ने PM की कमेटी पर उठाए सवाल

ICC World Cup 2023: भारत की मेजबानी में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का ड्रामा जारी है। पाकिस्तान की सरकार द्वारा अपनी क्रिकेट टीम को भारत न भेजने को लेकर लगातार गीदड़भभकी दी जारी है। पहले पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा, फिर बोर्ड के पूर्व अंतरिम चीफ नजम सेठी और अब पाकिस्तान के खेल मंत्री ने टीम को वर्ल्ड कप के लिए न भेजने की धमकी दी है। हालांकि, पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड या सरकार द्वारा अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद ने विश्व कप में PAK टीम की भागीदारी पर निर्णय लेने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाने के सरकार के फैसले पर निशाना साधा है।

पाकिस्तान का दौरा न करने कोई औचित्य नहीं – खालिद

पूर्व पीसीबी चीफ खालिद ने कहा कि इस कमेटी के गठन का कोई मतलब नहीं है। महमूद ने एक इंटरव्यू में कहा, “दिलचस्प बात यह है कि कमेटी में मुख्य हितधारक PCB का कोई भी प्रतिनिधि नहीं है। मैं इस बात से सहमत हूं कि भारत का पाकिस्तान का दौरा न करने का कोई औचित्य नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीजें इस तरह से नहीं की जाती हैं, जैसा पीसीबी अभी कर रहा है। जब मैं 1999 में पीसीबी अध्यक्ष था, तो भारत से धमकियों के बावजूद, हमने भारत में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर अपनी टीम के लिए सुरक्षा स्थिति का आकलन किया और सरकार को सलाह दी कि हम भारत जाने के इच्छुक हैं।”

खालिद ने आगे कहा कि “अब समझदारी की बात यह है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पाकिस्तानी टीम मेगा इवेंट में हिस्सा ले, नहीं तो उसे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है और अन्य बोर्डों के साथ भी रिश्ते खराब हो सकते हैं। महमूद ने कहा कि नजम सेठी ने एशिया कप पर क्रिकेट मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष के रूप में जो भी निर्णय लिया था, उसका अब सम्मान किया जाना चाहिए।“

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने हाई लेवल कमेटी का किया गठन

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टीम के भारत आने पर फैसला लेने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई है। इसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो करेंगे। यह कमेटी इस टूर्नामेंट से संबंधित कई पहलूओं पर काम करेगी जैसे कि पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों के सभी पहलुओं पर विचार करेगी और राय रखेगी। गौरतलब है कि शहबाज शरीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक-प्रमुख भी हैं। यह कमेटी खेल और नीति को अलग रखने की सरकार की नीति पर भी विचार करेगी। इतना ही नहीं यह कमेटी पाकिस्तानी खिलाड़ियों, अधिकारियों, फैंस और मीडिया के लिए भारत में स्थिति और उनके लिए किए गए प्रबंधों का पता लगाएगी और चर्चा करेगी।

 

- Advertisment -
Most Popular